Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ आया यात्री कोविड संक्रमित

HR BREAKING NEWS. पूरे विश्व में Omicron वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है तो वहीं चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति के corona positive पाए जाने से हंड़कंप मच गया है। व्यक्ति के सैंपल्स अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और पूरे चंडीगढ में अलर्ट जारी किया गया है। पीड़ित व्यक्ति घर में अपनी पत्नी और दो लोगों के साथ रह रहा था।
इन सब का भी covid test हुआ है, जिसमें से उसकी पत्नी, घर में काम करने वाली मेड और उसके परिवार के एक सदस्य को भी कोरोना हुआ है, जबकि एक और व्यक्ति की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति की उम्र 39 वर्ष है और वो 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था, एयरपोर्ट पर उसका RT-PCR test निगेटिव आया था इसलिए उसे घर भेज दिया गया था लेकिन घर पहुंचने के एक दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसका टेस्ट पॉजिटिव आया।
नए वेरिएंट ‘Omicron Variant’ के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ अहम फैसले लिए हैं।Health Ministry ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जो कि 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी यात्रियों को अब अपनी पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी और एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव RT-PCR test रिपोर्ट को भी अपलोड करना होगा।
तो वहीं बायोएनटेक एसई ने ‘Omicron’ के अनुकूल अपनी कोविड -19 वैक्सीन को करने के लिए काम शुरू कर दिया है, हो सकता है कि 100 दिनों के भीतर वैक्सीन का एक नया एडीशन तैयार हो जाएगा। तो वहीं ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। नए वेरिएंट Omicron के चलते बढ़ी चिंताओं के बीच केंद्र सरकार जल्द ही कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए जल्द पॉलिसी ला सकती है।
फिलहाल हर किसी से यही अपील है कि वो बाहर निकलते वक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। गौरतलब है कि Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1529 बीते हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था, विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इसे ‘Variant of Concern’ यानी ‘चिंताजनक’ घोषित किया हुआ है।