home page

हरियाणा के Kaithal में बारात से लौट रही कार का Road accident , 6 की मौत

HR BREAKING NEWS, HISAR Kaithal जिले के गांव पाई में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 4 बारातियों समेत 6 की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपती शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दो की मौके पर मौत हुई, जबकि अन्य को अस्पताल
 | 
हरियाणा के Kaithal में बारात से लौट रही कार का Road accident , 6 की मौत

HR BREAKING NEWS, HISAR Kaithal जिले के गांव पाई में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 4 बारातियों समेत 6 की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपती शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दो की मौके पर मौत हुई, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Kaithal के पुंडरी निवासी राहुल की बरात जींद की सैनी धर्मशाला में गई थी। बरात से एक कार में सवार बराती घर लौट रहे थे। उनकी कार जब गांव पाई के पास पहुंची तो दूसरी कार के साथ टक्कर हो गई। दूसरी कार में सवार लोग कुरुक्षेत्र के दाबखेड़ी गांव से जींद के मलार गांव में जा रहे थे। ये अपनी बीमार मां से मिलकर गांव लौटे रहे थे।

पाई गांव के पास दोनों कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में जींद की तरफ जा रही कार में सवार विनोद, बाला, सोनिया और विराज सवार थे। विनोद और उसकी पत्नी बाला की मौत हो गई। जबकि विराज और सोनिया घायल हैं। दूसरी तरफ बरात से लौट रही कार के ड्राइवर बरेली निवासी सत्यम, सैनी मोहल्ला पुंडरी निवासी रमेश, नरवाना निवासी अनिल, हिसार निवासी शिवम की मौत हो गई। दो बराती सतीश और बलराज घायल हैं।

बरात की गाड़ी और दूसरी कार की टक्कर से 4 बरातियों की मौत की सूचना पुंडरी पहुंची तो शादी की खुशी वाले घर में मातम पसर गया। जिस घर में नव वधु के स्वागत की तैयारी चल रही थी, वहां शवों के पहुंचने की खबर से सब मातम में थे। नाच गाना रूक गया।

News Hub