home page

विद्यार्थियों के career की professionally यात्रा शुरू…

HR BREAKING NEWS, HISAR चौधरी चरण सिंह haryana agriculture university hisar (HAU) एवं guru jambeshwar university science & technology hisar (GJU) के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें। ऐसा करने से उनके जीवन में सफलता को कोई नहीं रोक
 | 
विद्यार्थियों के career की professionally यात्रा शुरू…

HR BREAKING NEWS, HISAR चौधरी चरण सिंह haryana agriculture university hisar (HAU) एवं guru jambeshwar university science & technology hisar (GJU) के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें। ऐसा करने से उनके जीवन में सफलता को कोई नहीं रोक सकता।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने जिंदल अस्पताल में खिड़की से कूदकर जान देने का प्रयास किया, रैगिंग से थी परेशान


कुलपति HAU में fresher विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम (orientation programm) को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय की ओर से किया गया था जिसमें बीएससी एग्र्रीकल्चर(ऑनर्स) के चार व छह वर्षीय कोर्स के हिसार, कौल(कैथल) व बावल(रेवाड़ी) के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्यातिथि ने fresher विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे बहुत ही खुशनसीब हैं जो अब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं, जिसमें दाखिले के लिए विद्यार्थियों का एक सपना होता है। इसलिए जब वे अपनी डिग्री को पूरा करके यहां से जाएंगे तो उस समय वे निश्चय ही न केवल unversity बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करेंगे।

जीजेयू ने 2005 बैच के बाद वाले सभी विद्यार्थियों को दिया परीक्षा देने के लिए मर्सी चांस


उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य है। इसलिए university खेल, शिक्षा, अनुसंधान व विस्तार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं ताकि उन्हें आगे बढऩे के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। university में विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके। विद्यार्थियों को बेझिझक होकर अपनी किसी भी समस्या व विचार को खुलकर संस्थान के अधिकारियों, विभागाध्यक्षों व हॉस्टल वार्डन आदि से बात करें ताकि समय पर ही उसका समाधान हो सके। अगर किसी विद्यार्थी के दिमाग में शिक्षा व संस्थान की बेहतरी के लिए कोई बेहतर आइडिया है तो उसे भी जरूर साझा करें ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी उसका फायदा मिल सके।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर 10 स्पेशल बसों की बुकिंग शुरु


haryana agriculture university के अधिष्ठाता डॉ. रामनिवास ढांडा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाले हर प्रकार की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खुलकर अपनी प्रतिभा को निखारें और अपनी समस्याओं को संबंधित विभागाध्यक्षों से साझा करें।

एसआई की लिखित परीक्षा के दिन रोडवेज चलाएंगा अतिरिक्त बसें

इस अवसर पर university के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और विद्यार्थियों से उनके हिस्सा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश सैनी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. महत्ता, स्नात्तकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व नव आगंतुक व वरिष्ठ विद्यार्थी मौजूद रहे।

होम साइंस कॉलेज की छात्राएं अब स्मार्ट क्लास रूम में करेंगी पढ़ाई : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज