नए जिले Hansi में उकलाना, बरवाला, नारनौंद व भिवानी के बवानीखेड़ा का एरिया शामिल होगा, Hisar का भी होगा पुर्नगठन

HR BREAKING NEWS, HISAR Hansi कभी अंग्रेजों के जमाने में जिला हुआ करता था और hisar hansi के अधीन था। वर्तमान में hansi सिर्फ एक अलग पुलिस जिला है। नए जिले hansi में उकलाना, बरवाला, नारनौंद व भिवानी के बवानीखेड़ा का एरिया शामिल होगा।hansi को अलग जिला बनाने के लिए लोग कई सालों से मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग पर वर्ष 2017 में नए जिले का नक्शा भी तैयार कर दिया गया था, लेकिन आखिरी चरण पर काम रुक गया था।
पुलिस जिला hansi को जल्द ही प्रशासनिक जिला घोषित किया जा सकता है। इस बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है। हांसी अलग जिला बनने के बाद hisar का एरिया काफी छोटा हो जाएगा। पूर्ति के लिए सिवानी को भिवानी से हटाकर हिसार में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा भिवानी जिले के बवानीखेड़ा एरिया के कुछ गांवों को भी नए जिले hansi में शामिल करने का प्रस्ताव है। संभावित बदलावों के बाद कभी प्रदेश में सबसे बड़े जिले का रुतबा रखने वाला hisar एक छोटा-सा जिला बनकर रह जाएगा।
सिवानी को hisar में शामिल करने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 जुलाई 2017 को की थी। hansi नया जिला बनने व सिवानी को hisar में शामिल कर देने के बाद हिसार का ज्यादातर एरिया रेतिला व सूखाग्रस्त वाला ही बच जाएगा। नए जिले में भी सिर्फ आदमपुर, सिवानी, अग्रोहा ही छोटे कस्बे होंगे।
हां