रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव के मामले में डीएसपी संजय बिश्नोई पर हुई कार्रवाई

HARYANA NEWS : हरियाणा के सिरसा में करीब सात महीने पहले किसान आंदोलन के दौरान डिप्टी स्पीकर गंगवा की गाड़ी तोड़ने के मामले में बुधवार को DSP संजय कुमार बिश्नोई (DSP sanjay bishoni) पर गाज गिरी। सरकार ने (DSP sanjay bishoni) को सस्पेंड करके अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि सरकार की ओर से आज इसको लेकर आदेश आए थे। थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
बेटी की डिलीवरी के लिए जा रहे थे माता पिता, रास्ते में हुआ भयंकर हादसा
दरअसल पूरा मामला डिप्टी स्पीकर की सुरक्षा में लापरवाही का है। DSP को सस्पेंड करने के आदेश तक आए हैं, वहीं किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की कवायद सरकारी स्तर पर जारी है।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान 11 जुलाई 2021 को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में किसी एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद जैसे ही वे यूनिवर्सिटी से बाहर निकले तो किसानों ने घेर लिया।
उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया। रणबीर गंगवा की गाड़ी के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद से सिरसा में तनाव पूर्ण माहौल हो गया था। किसानों पर मामले भी दर्ज किए गए थे। अब जबकि इस मामले में किसानों पर दर्ज केसों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे समय में DSP संजय कुमार (DSP sanjay bishoni) को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर हमला हुआ था, उस समय डीएसपी संजय कुमार(DSP sanjay bishoni) ड्यूटी पर थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सरकार द्वारा की गई है। इस जांच के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अर्पिता जैन ने कहा जांच रिपोर्ट के आधार पर सिरसा के डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई(DSP sanjay bishoni) को सस्पेंड किया गया है।