Workload से परेशान पटवारियों ने किया प्रदर्शन, DRO को सौंपा ज्ञापन

HR BREAKING NEWS, HISAR हिसार जिले में कार्यरत दर्जनों पटवारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पटवारियों का कहना है कि सरकार नई भर्तियां कर नहीं रही है जिसके कारण उन पर लगातार workload बढ़ रहा है। इसके अलावा digital era में उनको संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं, जिस कारण से काम करने में उनको दिक्कत पैदा हो रही है।
पटवारी बलबीर सिंह झाझड़िया ने बताया कि पटवारी के मंजूर पद लगातार खाली होते जा रहे हैं, लेकिन सरकार पदों पर भर्तियां नहीं कर रही है। जिस कारण से एक-एक पटवारी के पास 5 से 7 गांवों का काम दिया गया है। पटवारी के पास ज्यादा काम होने से लोगों को भी दिक्कत होती है। इसके अलावा पूर्व में भर्ती किए गए patwaris की पदोन्नति भी नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले में हुए फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी के लिए सहायकों को रखा था, लेकिन आज तक उनके मानदेय का भी भुगतान नहीं किया है। पटवारी ने दोपहर तक प्रदर्शन के बाद DRO (District Revenue Officer) को अपना ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म कर दिया। पटवारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर 15 दिसंबर तक काम नहीं हुआ तो 16 दिसंबर को फिर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।