highway: नवंबर में शुरू हो जाएगा हरियाणा का ये नेशनल हाईवे, 50 मिनट में पूरा होगा 2 घंटे का सफर
HR Breaking News (ब्यूरो) : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसका काम 2 अलग कंपनियों को सौंपा है. यह 80 किलोमीटर लंबा हाईवे जिसे 2 हिस्सों में तैयार किया जाएगा. पहला हिस्सा सोनीपत से गोहाना और दूसरा गोहाना से जींद तक का है.
इसके निर्माण में 799 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसे कई अन्य हाईवे और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के साथ भी जोड़ा जाएगा. खबर के अनुसार, पश्चिमी यमुना नहर के साथ बनाए जा रहे NH-334P के साथ इसे कनेक्ट किया जाएगा. इसका फायदा जींद से दिल्ली जाने वाले वाहनों को मिलेगा. उनके दिल्ली पहुंचना पहले से अधिक सुगम हो जाएगा.
Chanakya Niti : असंतुष्ट महिला करती है ये इशारे, गैर मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम
आधा हो जाएगा समय
जींद से सोनीपत की दूरी करीब 80 किलोमीटर है. इन दोनों जिलों के बीच के सफर में अभी 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है. एक बार हाईवे का निर्माण हो जाने के बाद यह सफर केवल 50 मिनट का रह जाने की उम्मीद है. NHAI के अधिकारी आनंद दहिया का कहना है कि हाईवे का काम इस साल नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से सोनीपत से जींद का सफर कम समय में तय किया जा सकेगा.
कहां पहुंचा काम
जैसा कि हमने बताया कि इसका काम 2 हिस्सों में 2 अलग कंपनियां कर रही हैं और दोनों ही हिस्सों में मिट्टी डालने का काम कर दिया गया है. इसके अलावा क्रॉसिंग, फ्लाईओवर और नहरों पर पुल का निर्माण भी कराया जा रहा है. इसके रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को भी हाईवे का लाभ मिलेगा.
Chanakya Niti : असंतुष्ट महिला करती है ये इशारे, गैर मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा
इस हाईवे को निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इससे जींद, सोनीपत पर व उसके बीच में आने वाले शहरों और गांवों के लोगों के लिए दिल्ली और कटरा पहुंचना आसाना हो जाएगा. इसके अलावा लुधियाना, अमृतसर व रोहतक जाने वालों को भी आसानी होगी. इसे NH-44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी हाईवे) से भी जोड़ा जाएगा.
