home page

IAS Story : 16 श्रृंगार में करता था ड्यूटी ये IPS, खुद को बताता था दूसरी राधा, जानिये इनकी पूरी कहानी

यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आज हम आपको एक IPS की हैरान करने वाली कहानी बताने जा रहे हैं। दरअसल, यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा कुछ सालों बाद ड्यूटी पर महिलाओं के जैसा 16 श्रृंगार करके आने लगे। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होने बताया कि वह कृष्ण की दूसरी राधा हैं।  
 | 
IAS Story : 16 श्रृंगार में करता था ड्यूटी ये IPS, खुद को बताता था दूसरी राधा, जानिये इनकी पूरी कहानी

HR Breaking News(नई दिल्ली)। ये कहानी है यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा (DK Panda IG UP Police) की. जिनका पूरा नाम है देवेन्द्र किशोर पांडा. गौरतलब है कि डीके पांडा ने साल 2005 में अचानक से 16 श्रृंगार के साथ ड्यूटी पर आना शुरू कर दिया था. वह ड्यूटी के दौरान महिलाओं के अंगवस्त्र में रहते थे. यहां तक कि उन्होंने खुद को कृष्ण की दूसरी राधा घोषित कर दिया था.


उनका कहना था कि भगवान कृष्ण ने खुद उनके सपने में आकर कहा था कि वह उनकी प्रेमिका हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह कई सालों से चोरी छिपे राधा बना करते थे. फिर एक दिन वह अचानक 16 श्रृंगार कर ड्यूटी पर पहुंचे. तब सभी को उनके इस रूप के बारे में पता चला. बाद में वह इसी लिबास में ड्यूटी पर आने लगे. उनके इस आचरण की वजह से यूपी पुलिस को काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी. कई लोगों ने उनकी शिकायत भी की थी।


आखिरकार उन्होंने साल 2005 में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया (IPS DK Panda UP Police). उन्हें 2007 में रिटायर होना था, लेकिन 2 साल पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया. बता दें कि डीके पांडा 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं.

हांलाकि अब डीके पांडा ने दूसरी राधा का रूप त्याग दिया है और वह कृष्णानंद बन गए हैं. वह अभी भी कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं. अपने घर से ही वह पूजा-पाठ करते हैं. मीडिया से बातचीत में वह बताते हैं कि अब वह संत बन गए हैं और सार्वजनिक जीवन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी राधा का रूप त्यागने के सवाल पर वह मीडिया को बताते हैं कि साल 2015 में कृष्ण ने उनके सपने में आकर यह रूप छोड़ने को कहा था. तब से वह कृष्णानंद के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।


 

News Hub