Haryana में 26 जरवरी से 16 फरवरी तक कुछ ट्रेनों के रूट बदले, कुछ रद्द, ये जिले होंगे प्रभावित, लाइन होगी डबल
Haryana - हरियाणा में रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते 26 जनवरी से 16 फरवरी तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे (train routes changed), जबकि कुछ को रद्द किया गया है। इसका असर भिवानी, रोहतक सहित आसपास के जिलों पर पड़ेगा... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) हरियाणा में घने कोहरे के कारण पहले से ही रेल और सड़क यातायात प्रभावित (road traffic affected) है, वहीं अब यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है। भिवानी और रोहतक जिलों के बीच चलने वाली ट्रेनें करीब एक पखवाड़े तक रद्द रहेंगी।
रेलवे ने यह फैसला लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते लिया है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। ट्रेनों का संचालन बंद (Train operations stopped) रहने से सड़क यातायात पर भी यात्रियों का अतिरिक्त दबाव बढ़ने की संभावना है।
रेल यात्रियों को होगी दिक्कत-
बीकानेर रेल मंडल (Bikaner Railway Division) एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि भिवानी-रोहतक रेल लाइन पर दोहरीकरण कार्य जारी है। प्रथम चरण में डोभ-भाली रेलवे स्टेशन (Dobh-Bhali railway station) से कलानौर तक लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसके चलते भिवानी और रोहतक के बीच किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जबकि कुछ को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
नहीं आएगी भिवानी ट्रेन-
उन्होंने बताया कि दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस (Delhi-Bathinda Kisan Express) 28 जनवरी से 13 फरवरी तक भिवानी नहीं पहुंचेगी। इस अवधि में ट्रेन रोहतक से डोभाली, महम और हांसी होते हुए हिसार के लिए संचालित की जाएगी। यानी तय समय के दौरान किसान एक्सप्रेस का ठहराव भिवानी सिटी में नहीं होगा। वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है और उन्हें सड़क मार्ग से ही यात्रा करनी होगी।
भिवानी से रोहतक वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी. जो यात्री रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं, उनको सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है। जो लोग भिवानी से दिल्ली या रोहतक (rohtak) जाते हैं, वो सभी यात्रा प्रभावित रहेंगे. क्योंकि भिवानी सिटी और भिवानी जंक्शन (bhiwani junction) दोनों ही प्रभावित रहने वाले हैं"।
ये रेली गाड़ियां होंगी रद्द-
रद्द रहने वाली ट्रेनों में शामिल रेलगाड़ी संख्या 54015 रोहतक-भिवानी रेल 26 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 54016 भिवानी-रोहतक, गाड़ी संख्या 54013 रोहतक-भिवानी व गाड़ी संख्या 54018 भिवानी-रोहतक, गाड़ी संख्या 54014 भिवानी-रोहतक रेल 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 54011/12 रोहतक-हांसी-रोहतक 14 फरवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।
