8th Pay Commission में 18000 से बढ़कर 38 से 51 हजार तक होगी कर्मचारियों की सैलरी, समझें पूरा कैलकुलेशन
HR Breaking News (8th Pay Commission Update) 8वां वेतन आयोग का गठन होना कर्मचारियों के लिए राहत भरा रहा है। जनवरी 2026 से लागू होने वाले वेतन आयोग की कमेटी ने अभी तो कुछ टाइम से काम ही करना शुरू किया है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग को 2027 के मध्य या फिर 2028 तक लागू किया जाएगा।
फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ेगी सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ाई जाएगी। फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में कर्मचारियों को 2.57 का फिटमेंट फैक्टर मिला था। इस फिटमेंट फैक्टर के साथ कर्मचारियों की सैलरी में 157 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। उस समय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी न्यूनतम 7 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये हो गई थी।
बेसिक सैलरी पर मिलता है फिटमेंट फैक्टर
फिटमेंट फैक्टर को बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) के आधार पर दिया जाता है। बेसिक सैलरी के आधार पर ही कर्मचारियों के भत्ते व अन्य लाभ डिसाइड होते हैं। नए वेतन आयोग में भी बेसिक सैलरी पर और फिटमेंट फैक्टर को आपस में मल्टिप्लाई करके नई बेसिक सैलरी तय की जाएगी।
क्या रह सकता है फिटमेंट फैक्टर
कर्मचारियों के मामले में एक्सपर्ट्स की ओर से अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। फिलहाल अनुमान है कि कर्मचारियों को 2.15 से 2.86 तक का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) मिल सकता है। हालांकि कर्मचारी डिमांड तो 3.00 के फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी।
2.15 के फिटमेंट फैक्टर से कितनी होगी सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में अगर 2.15 का फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है, जोकि 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम है, तो यह सैलरी बढ़कर (Salary Hike) 38700 रुपये प्रति महीना हो जाएगी। कर्मचारियों की सैलरी में 115 प्रतिशत का इजाफा होगा। यानी की सैलरी में 2.15 गुणा की बढ़ौतरी होगी।
2.86 के फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी (Employees Salary Hike) में बढ़ौतरी के लिए अगर कमेटी की ओर से 2.86 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया जाता है। तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में 186 प्रतिशत का इजाफा होगा। इससे न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये प्रति महीना से बढ़कर 51480 रुपये प्रति महीना हो जाएगी।
इसी प्रकार अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20000 रुपये प्रति महीना है तो उसमें भी 2.86 को गुणा किया जाएगा। कुल मिलाकर कोई भी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी के साथ फिटमेंट फैक्टर को गुणा करके अपने सैलरी निकाल सकता है।
