Income Tax Raid : इनकम टैक्स की अब तक की सबसे बड़ी रेड, 36 मशीनों से गिने नोट, 10 दिन चली कार्रवाई

HR Breaking News (Income Tax) : भारत में अब तक का सबसे बड़ा आयकर का छापा पड़ा तो 36 मशीनों से नोट गिने गए और 10 दिन तक कार्रवाई चली। इसमें इतने रुपये का कैश बरामद किया जो आप सोच भी नहीं सकते। आयकर विभाग की इस रेड में (Income Tax raids) भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वसूली की गई। नोट गिनने के लिए मशीन ही नहीं बैंकों से कर्मचारी भी बुलाने पड़े।
शराब निर्माण कंपनी के ठिकानों पर मारा छापा
आयकर (Income Tax) विभाग ने ओडिशा में 10 दिन लंबी रेड की थी। आयकर अधिकारियों ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड नामक शराब निर्माण कंपनी के कई ठिकानों पर दबिश दी। यहां पर आयकर विभाग की टीम ने नोटों को गिनने के लिए 36 मशीन मंगवाई।
352 करोड़ रुपये किए बरामद
आयकर (Income Tax raid) विभाग ने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान 352 करोड़ रुपये की भारी रकम बरामद की। इस दौराना यह रेड अपने आकार और जटिलता की वजह से कई दिनों तक सुर्खियों में रही। इस दौरान आयकर (Income Tax) विभाग के अधिकारी दस दिन तक अलग अलग ठिकानों पर जांच करते रहे।
जमीन के नीचे संपत्ति चेक के लिए मंगवाई मशीन
रेड के दौरान आयकर विभाग ने जमीन के नीचे दबी संपत्ति का अंदेशा रखते हुए स्कैनिंग व्हील (Income Tax update) वाली मशीन भी मंगवाई। इसके अलावा 36 नई मशीनों की नोटों की गिनती के लिए व्यवस्था की। साथ ही अलग अलग बैंकों से कर्मचारियों को भी बुलाया गया। इतने रुपये की गिनती करना भी आसान नहीं था।
ट्रक में लादकर ले कए रुपये
अब 352 करोड़ रुपये कोई छोटी रकम तो थी नहीं। इन रुपयों को आयकर विभाग (Income Tax notice) के कर्मचारी ट्रकों में लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर गए। रुपयों को विभाग के दफ्तर में लेजाकर जमा कराया गया। इतनी बड़ी रकम को सुरक्षा के बीच रखा गया।
अधिकारियों को किया सम्मानित
केंद्र सरकार की ओर से छापेमारी करने वाले आयकर विभाग (Income Tax raid) के अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। प्रमुख रूप से आयकर जांच निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह को सम्मानित किया गया। इस कार्रवाई ने सरकार की कालेधन को लेकर सख्ती को दिखाया वहीं, अधिकारियों की इमानदारी को भी दर्शाया।