home page

Income Tax : टैक्सपेयर्स को सरकार का तोहफा, इनकम टैक्स में मिलेगी 50000 रुपये की टैक्स छूट

Income Tax update : केंद्रीय आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट पेश होने से पहले सामने आई एक रिपोर्ट में टैक्सपेयर्स (Income Tax slabs) के लिए बड़ी खबर आई है। टैक्सेपेयर्स को आयकर में छूट (Income Tax rebate) का तोहफा मिलने वाला है। एक दो हजार रुपये नहीं, बल्की पूरे 50 हजार रुपये की इनकम टैक्स छूट (Income Tax latest update) की संभावना लग रही है। इसके अलावा भी टैक्स  में कई प्रकार की छूट सरकार इस बजट में ला सकती है। 

 | 
Income Tax : टैक्सपेयर्स को सरकार का तोहफा, इनकम टैक्स में मिलेगी 50000 रुपये की टैक्स छूट

HR Breaking News (Income Tax) सरकार की और से बाजार में खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था के चक्र को तेज करने के लिए बजट में कई प्रावधान संभावित है। इनमें सबसे बड़े प्रावधान आयकर (Income Tax) को लेकर रहने वाले हैं। आयरक में छूट (income tax exemption) देने से टैक्सपेयर्स की जेब में पैसा बचेगा तो वो बाजार से कुछ खरीदेंगे, जिससे बाजार में रुपया आएगा और अर्थव्यवस्था का चक्र तेज दौड़ेगा।

 

 

आयकर और स्टैंडर्ड डिडक्शन पर बड़े फैसले

 

इस बजट में वित्त मंत्रालय की ओर से इनकम टैक्स दर (income tax slabs) में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ाने के विषय पर बड़े फैसले संभावित हैं। टैक्सपेयर्स, खासकर मिडिल क्लास नौकरीपेशा और छोटे बिजनेशमैन के लिए ये काम की खबर है। आयकर और स्टैंडर्ड डिडक्शन पर सरकार के बड़े फैसले अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम साबित होंगे। 

 

लोगों को मिलेगी राहत
 

इस बजट में सरकार आयकर में कटौती (income tax exemption) करके लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। सरकार का यह फैसला अर्थव्यवस्था में कम खपत को देखते हुए लिया जा सकता है। इसको लेकर सरकार के पास तमाम अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सुझाव भी पहुंचे हैं। वहीं, मिडिल क्लास लगातार टैक्स में छूट की मांग भी कर रहा है। 

 

आयकर पर मिलेगी इतनी छूट
 

सरकार बजट में आयकर पर छूट (income tax exemption limit) की रेखा को 50,000 रुपये तक और बढ़ा सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किये जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। स्टैंड्‌र्ड डिडक्शन की सीमा पुरानी टैक्स रिजीम में 50 हजार व नई में 75000 रुपये है। वहीं, 12 से 15 लाख रुपये की आयपर 20 फीसदी टैक्स की दर में भी बदलाव किया जा सकता है। 

 

आयकर स्लैब में हो सकता है संसोधन
 

फिलहाल के आयकर स्लैब (income tax new slabs) में सरकार संसोधन कर सकती है। सरकार निवेश में बढ़ोतरी और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए ये महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को भी विशेष छूट दी जा सकती है।

फिलहाल के टैक्स स्लैब (income tax) में 2.50 लाख रुपये तक की सालाना शुद्ध आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है। वहीं, 2.5 लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक इनकम पर  5 फीसदी टैक्स है। वहीं, 5 से दस लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत के टैक्स की वसूली की जात है। 10 लाख से अधिक शुद्ध आय पर 30 प्रतिशत कर लगता है।