Indian Railways : 5 घंटे में पूरा होता है 46 किलोमीटर का सफर, ये है भारत की सबसे स्लो ट्रेन
India Laziest Train :भारत में अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। भारत में आज के समय में कई सुपर फास्ट ट्रेनों को लॉन्च किया जा चुका है। इन ट्रेनों (India Slowest Train) की मदद से आप चंद घंटों में भी लंबी दुरियां तय कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लेजी ट्रेन कौन सी है। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये ट्रेन 46 किलोमीटर के सफर को पूरा करने में ही 5 घंटों का समय लगा देती है।

HR Breaking News - (ब्यूरो)। भारतीय रेलवे को दुनियां की सबसे बड़ी रेलवे सेवा में से एक माना जाता है। भारत में हर दिन लगभग करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। लगातार बढ़ रही ट्रेन की जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार ने वंदे भारत जैसी कई सूपर फास्ट (Indian Railways Fastest Train) ट्रेनों को शुरू किया है। वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेन हैं जो काफी स्लो चलती है।
आज हम आपको भारत की सबसे स्लो चलने वाली ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस ट्रेन को 46 किलोमीटर का सफर तय करने में 5 घंटों का वक्त लग जाता है।
ये भी जानें : Delhi के नजदीक 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर, पहले चरण में 15 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
ये हैं भारत की सबसे स्लो ट्रेन
अगर भारत की सबसे स्लो ट्रेन के बारे में बात करें तो ये ट्रेन नीलगिरि माउंटेन रेलवे (Nilgiri Mountain Railway) की है। इस ट्रेन को अंग्रेजों के समय में शुरू किया गया था। इस ट्रेन का सफर नीलगिरि पर्वत से होकर गुजरता है। ये ट्रेन भारत की सबसे स्लो ट्रेन (india ki sabse slow train koan si h) तो हैं ही इसके साथ ही में इस ट्रेन के नाम कई रिकॉर्ड भी है। नीलगिरि माउंटेन रेलवे के नाम कई रिकॉर्ड भी हैं।
रेल मंत्रालय (Indian Railways IRCTC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में नीलगिरि माउंटेन रेलवे पर कल्लार और कुन्नूर के बीच 20 किलोमीटर की ढलान एशिया की सबसे खड़ी चढ़ाई करने वाली ये ही सबसे पहली ट्रेन है।
जानिये क्यों ट्रेन है इतनी स्लो
नीलगिरि माउंटेन रेलवे को भारत और एशिया की सबसे स्लो ट्रेन (aisa's slowest train) कहा जाता है। रेलवे ने इस ट्रेन के स्लो होने की वजह बताने हुए कहा कि पहाड़ पर इस ट्रेन को 1.12.28 की ढलान करनी पड़ती है। जो किसी बाकि ट्रेन की नहीं है। इसका मतलब है, ट्रेन (facts about Nilgiri Mountain Railway) की ऊचांई 2.28 फीट है। इसी वजह से इस ट्रेन को भारत की सबसे स्लो ट्रेन कहा जाता है।
;ये भी जानें : DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा
इतनी गति से चलती हैं ये ट्रेन
अगर नीलगिरि माउंटेन रेलवे की रफ्तार (Nilgiri Mountain Railway ki speed) के बारे में बात करें तो इसे भारत की सबसे स्लो ट्रेन कहा जाता है। इस ट्रेन की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटेहै। ये 'टॉय' ट्रेन (toy train) पांच लंबे घंटों में महज 46 किलोमीटर ही दूरी को तय कर पाती है। यह भारत की सबसे तेज ट्रेन है। यह भारत में एकमात्र रैक रेलवे मेट्टुपालयम से ऊटी तक चलती है।
इन जगहों से गुजरती है ट्रेन
इस ट्रेन का यूपी आमतौर पर यात्रियों द्वारा ही किया जाता है। जो यात्री छुट्टियों के दौरान मौज करने के लिए इस इलाके में जाते हैं वो इस ट्रेन से सफर (Nilgiri Mountain Railway me safar karne ke faide) करते हैं। यहां से काफी मनमोहक और आकर्षक नजारा दिखाई देते हैं।
इसके साथ ही में पहाड़, हरियाली, पानी और अन्य प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिल जाती है। 1908 से लोग ऊटी (Ooty train) की अनोखी यात्रा का अनुभव लेने के लिए सिंगल ट्रैक रेलवे से यात्रा कर रहे हैं। अंग्रेज पहले गर्मी से राहत पाने और इसके अच्छे मौसम का आनंद लेने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करते थे। यह अब यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बन चुका है।
ये हैं ट्रेन का डिपारचर और अराइवल टाइमिंग
नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन सुबह 7 बजके 10 मिनट (Nilgiri Mountain Railway timing) पर मेट्टुपालयम से निकलती है। जिसके बाद ये ट्रेन दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती है। आईआरसीटीसी के मुताबिक अपनी वापसी के दौरान, ट्रेन दोपहर 2 बजे ऊटी से शुरू होती है और शाम 5.35 बजे मेट्टुपालयम (Mettupalayam) पहुंचती है। इसके मार्ग पर मुख्य स्टेशन कुन्नूर, वेलिंगटन, अरावनकाडु, केटी और लवडेल पड़ते हैं।