home page

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट, 10 तारीख से बदल जाएगा इन 9 ट्रेनों का टाइम टेबल

Indian Railways : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक दस तारीख इन 9 ट्रेनों का टाइम टेबल बदल गया है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Indian Railways New Time Table: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर बहुत मायने रखती है. रेलवे ने बताया कि ट्रेन दिल्ली से लेकर केरल तक कई सारी ट्रेनों का शेड्यूल चेंज हो गया है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि कोंकण रेलवे (Konkan Railway) आगामी शनिवार (10 जून, 2023) से मानसून टाइम टेबल को फॉलो करेगी. कोंकण रेलवे ने बताया कि ट्रेनों के शेड्यूल में ये बदलाव 10 जून, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक लागू रहेगा.

इन गाड़ियों का बदला शेड्यूल-
- ट्रेन संख्या 12617 एर्नाकुलम जंक्शन - हजरत निजामुद्दीन दैनिक मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस एर्नाकुलम जंक्शन से 10.10 बजे निकलेगी. (वर्तमान प्रस्थान: 13.25 बजे.) नया टाइम टेबल 10 जून, 2023 से लागू होगा. ट्रेन 3 घंटे 15 मिनट पहले निकलेगी. ट्रेन 13.20 बजे (वर्तमान आगमन -13.35 बजे) यानी पहले से 15 मिनट बाद हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.


- ट्रेन नंबर 12618 हजरत निजामुद्दीन - एर्नाकुलम जंक्शन मंगला लक्षद्वीप डेली एक्सप्रेस 10.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. (वर्तमान आगमन - 07.30 बजे 2 घंटे 55 मिनट तक) 10 जून, 2023 से हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन 10.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी.

- ट्रेन संख्या 12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - हजरत निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी. (वर्तमान प्रस्थान: 19.15 बजे.) प्रस्थान वर्तमान समय से 4 घंटे 35 मिनट पहले होगा.

- ट्रेन संख्या 12432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (त्रि-साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार और बुधवार को 01.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी. (वर्तमान आगमन - 23.35 बजे.) यानी वर्तमान आगमन समय की तुलना में 2 घंटे 15 मिनट की देरी.

- ट्रेन नंबर 22149 एर्नाकुलम जंक्शन - पुणे जंक्शन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एर्नाकुलम जंक्शन से निकलती है. रविवार और शुक्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होगी. 02.15 बजे. (वर्तमान प्रस्थान समय 05.15 बजे.) यानी. 3 घंटे पहले निकलेगी.

- ट्रेन नंबर 22655 एर्नाकुलम जंक्शन - हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एर्नाकुलम जंक्शन से छूटती है. बुधवार को एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होगी. 02.15 बजे. (वर्तमान प्रस्थान समय 05.15 बजे.) यानी. 3 घंटे पहले निकलेगी.
- ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट सोमवार और शनिवार को कोचुवेली से रवाना होकर 04.50 बजे कोचुवेली से निकलेगी. (वर्तमान प्रस्थान: 09.10 बजे.). अर्थात. 4 घंटे 20 मिनट पहले निकलेगी.
- ट्रेन नंबर 12483 कोचुवेली-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट बुधवार को कोचुवेली से रवाना होकर 04.50 बजे कोचुवेली से रवाना होगी. (वर्तमान प्रस्थान: 09.10 बजे.). अर्थात. 4 घंटे 20 मिनट पहले निकलेगी.
- ट्रेन नंबर 20923 तिरुनेलवेली जंक्शन-गांधीधाम जंक्शन साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट तिरुनेलवेली जंक्शन से छूटती है. गुरुवार को तिरुनेलवेली जंक्शन से रवाना होगी. 05.15 बजे. (वर्तमान प्रस्थान: 08.00 बजे.). अर्थात. 2 घंटे 45 मिनट पहले निकलेगी.