Indian Railway: भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी बड़ी सौगात, अब तुरंत मिलेगा कन्फर्म टिकट, साथ ही मिलेगी ये जबरदस्त सुविधा
Indian railways latest update: भारतीय रेलवे यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय नियमों में बदलाव करता रहता है। हाल ही में एक बार फिर से रेलवे ने पैसेंजर्स (IRCTC latest news) के लिए बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें, इससे विभिन्न रेल रूट के यात्रियों की यात्रा काफी सरल हो जाएगी साथ टिकट भी बिना देरी के कन्फर्म (railway confirm ticket) हो जाएगी। आइए विस्तार से जानते है इन नए बदलावों के बारे में-

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में रोजना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। कम के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा भी ट्रेन के जरिये पूरी की जाती है। देश के लाखों-करोड़ों लोगों के (Indian Railways latest update) लिए अभी भी भारतीय रेल पहली पसंद है। रेलवे यात्रियों की उम्मीदों और भरोसे पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास (IRCTC latest news) करता रहता है। इसी कोशिश के तहत अब भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। 46 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है, ताकि पैसेंजर्स को आसानी से सीट मिल जाए और वे आसानी से यात्रा कर सकें।
अतिरिक्त कोच लगाने की योजना
भारतीय रेल ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोचों की संख्या (Train extra coach) में विस्तार किया है। इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों में 92 नए कोच लगाए हैं। ये सभी कोच सामान्य श्रेणी के हैं। कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया गया है और (IRCTC ticket booking) उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है। इसपर भी जल्द ही अमल किए जाने की संभावना है।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला :-
15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस
15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस
15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस (Guwahati jammu express)
15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!
15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (varanasi indore superfast express)
20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस
14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस
12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस
16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस
16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस
12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस
16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस
16559/16590 बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस
09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस
12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस