home page

Indian Railway : ये हैं देश के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, चलते चलते थक जाएंगे पांव

Indian Railways : भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के रेलवे नेटवर्क में गिना जाता है। देश में सबसे ज्यादा आबादी रेलवे से ही सफर करती है। गरीब से लेकर अमिर तक रेलवे में सफर का आनंद उठाते हैं। देश में 5 इतने बड़े रेलवे स्टेशन हैं कि जहां पर चलते-चलते लोगों के पैर थक जाते हैं। 

 | 
Indian Railway : ये हैं देश के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, चलते चलते थक जाएंगे पांव

HR Breaking News (Lagrest railway station India) भारत में लगातार रेलवे के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं, नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं लेकिन देश में पहले ही ऐसे ऐसे बड़े स्टेशन हैं, जहां पर लोग चलते हुए थक जाते हैं।

 

 

ऐसे स्टेशंस लोगों को तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं, लेकिन प्लेटफार्म खत्म होने का नाम ही नहीं लेते हैं। इसकी वजह से यहां लोग चल चल कर थक जाते हैं। 

कौन सा है सबसे बड़ा स्टेशन 


देश में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की संख्या के हिसाब से और एरिया के हिसाब से कोलकाता का हावड़ा जंक्शन (Howrah Junction of Kolkata) है। भारत में रेलवे स्टेशन को रेलवे ही कंट्रोल करता है।

रेलवे मंत्रालय की ओर से इसकी निगरानी की जाती है। भारत में रेलवे मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। रेलवे नेटवर्क की बात करें तो 150368 किलोमीटर का है। आईए जानते हैं देश के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के बड़े स्टेशन के बारे में। 

हावड़ा रेलवे जंक्शन सबसे बड़ा 


हावड़ा रेलवे जंक्शन (Howrah Railway Junction) देश की आजादी से पहले का है। यह 1854 में शुरू हुआ था। यहां पर 23 प्लेटफार्म बने हुए हैं, जहां प्रतिदिन एक मिलियन से ज्यादा लोग पहुंचते हैं।

कनेक्टिविटी के लिहाज से यह रेलवे को देश के सभी प्रमुख भागों से जोड़ता है। यहां पर हावड़ा ब्रिज आकर्षण का केंद्र है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में यह रेलवे स्टेशन बना हुआ है जो सबसे बिजी और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में आता है।

पूरे देश को यह जोड़ने का काम करता है। स्टेशन अपने कमाल के डिजाइन ऐतिहासिक महत्व और पूर्वी भारत के बाकी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है। 


दूसरे नंबर पर आता है सियालदह रेलवे स्टेशन 


देश में दूसरे नंबर पर भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित सियालदह रेलवे स्टेशन (Sealdah Railway Station) आता है। यह राजा बाजार में स्थित है और इस पर 21 प्लेटफार्म बने हुए हैं।

यहां रोजाना 1.2 मिलियन से भी ज्यादा लोग आते हैं। यह कोलकाता का एक प्रमुख रेलवे टर्मिनल है और भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यहां कोलकाता मेट्रो भी सेवाएं देती है और यहां पर विक्टोरिया मेमोरियल, भारतीय संग्रहालय आकर्षण का केंद्र हैं। इस रेलवे स्टेशन का इतिहास में नाम आता है। 

फिर आता है छत्रपति शिवाजी स्टेशन 


देश में तीसरा सबसे बड़े स्टेशन के नाम पर छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन (Chhatrapati Shivaji Railway Station) का नाम आता है। यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनल क्षेत्र मुंबई के महाराष्ट्र में स्थित है।

यह 1887 का बना हुआ है और इस स्टेशन का कोड सीएसएमटी है। इस पर 18 प्लेटफार्म बने हुए हैं और रोजाना 17000 से ज्यादा लोग यहां से आवाजाही करते हैं। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। हवाई मार्ग से भी यह जुड़ता है।

मुंबई मेट्रो अभी यहां सेवा प्रदान करती है। यहां गेटवे ऑफ इंडिया, ताजमहल पैलेस, होटल और कोलाबा कॉलेज एलीफेंटा गुफाएं नजदीक पड़ती हैं। इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। इसका स्टाइल भी काफी आकर्षक है। 

चौथे नंबर पर आता है चेन्नई का सेंट्रल रेलवे स्टेशन 


चेन्नई का सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Central Railway Station) 1873 में खुला था। तमिलनाडु के चेन्नई में यह स्थित है, इस पर 22 प्लेटफार्म बने हुए हैं जो 17 मुख्य लाइन ट्रेनों के लिए और पांच उपनगर ट्रेनों के लिए हैं।

यहां रोजाना 350000 के करीब की भीड़ होती है। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ रहा है। मरीना बीच, कपालेश्वर मंदिर, सरकारी संग्रहालय, चेन्नई फोर्ट जैसे यहां आकर्षक के केंद्र है। 

राजधानी दिल्ली का स्टेशन भी नहीं है कम 


देश का पांचवा सबसे बड़ा स्टेशन न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) है जो 1956 में खोला गया था। इसका कोड एनडीएलएस (NCLS) है। यह अजमेरी गेट, पहाड़गंज, नई दिल्ली में बना हुआ है।

इस पर 16 प्लेटफार्म है। रोजाना 5 लाख लोग यहां से आवाजाही करते हैं। दिल्ली के तमाम पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए लोगों को मदद करता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे इंटरलॉकिंग सिस्टम (Railway interlocking system) यहां पर बना हुआ है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।