home page

Indian Railway : ये हैं देश के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन, क्या कभी आपने यहां से पकड़ी है ट्रेन

Indian Railway : भारतीय रेलवे से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें हैं जिनके किस्से दूर-दूर तक फैले हुए हैं। वैसे तो भारत में कई रेलवे स्टेशन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे छोटे और सबसे बड़े नाम वालें रेलवे स्टेशन कौन से है?  चलिए खबर में जानते हैं भारत के इन रेलवे स्टेशनों से जुड़ी खास जानकारी।
 | 
Indian Railway : ये हैं देश के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन, क्या कभी आपने यहां से पकड़ी है ट्रेन

HR Breaking News : (Indian Railway)  भारत में सफर के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते भारतीय रेल नेटवर्क की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है। भारतीय रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। 


देश भर में रोजाना लाखों की संख्या में लोग इससे सफर करते हैं। यही नहीं अर्थव्यवस्था को गति देने में भी भारतीय रेलवे का अहम योगदान है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएफसी कॉरिडोर का निर्माण (Construction of DFC Corridor) हो रहा है, जिसपर केवल और केवल मालगाड़ियां ही चलेंगी। 


इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने वाले हैं भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन (Railway stations with shortest names) के विषय में। आपने अब तक कई बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में सुना होगा, पर इसकी काफी कम संभावना है कि आपने भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में सुना हो, आइए जानते हैं सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन (Indian Railway) के बारे में विस्तार से-


भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ओडिशा राज्य में स्थित है। इस स्टेशन का नाम केवल IB है। कहा जाता है कि यह भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन (Indian Railway Station) है, जिसका नाम सबसे छोटा है। यही एक बड़ी वजह है, जो इस रेलवे स्टेशन को इतना खास बनाती है।


वहीं बात अगर भारत के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन (Railway stations with biggest names) की करें, तो उसका नाम Venkatanarasimharajuvaripeta है। ये स्टेशन आंध्रप्रदेश में है। ये तमिलनाडु बॉर्डर के बिलकुल पास में स्थित है। इस स्टेशन की गिनती देश के सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन के तौर पर होती है। अक्सर इन दोनों स्टेशनों (सबसे छोटा नाम वाला और सबसे बड़ा नाम वाला) की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब की जाती है। 


वहीं भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (largest railway station) गोरखपुर में स्थित है। इस स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई करीब 1366 मीटर है। वहीं भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh News) के गुंटूर जिले में है। इसका नाम पेनुमुरू रेलवे स्टेशन है। कहा जाता है कि इस स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म ही नहीं है।