home page

Indian Railways : भारत का ये है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, रोजाना गुजरती हैं 600 ट्रेनें

Railways News In Hindi : भारतीय रेलवे में सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इसमें सफर करने से यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होती है। आज की इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जहां से रोजाना 600 ट्रेने गुजरती है।
 | 
Indian Railways : भारत का ये है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, रोजाना गुजरती हैं 600 ट्रेनें

HR Breaking News, Digital Desk - (largest railway station) भारतीय रेल को परिवहन का सबसे बड़ा साधन माना जाता है। भारत देश में कई रेलवे स्टेशन है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है जहां 24 घंटे ट्रेनों का आवागमन जारी रहता है। आइए आज आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं जहां से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती है और वहां से करीब 10 लाख लोग अपनी मंजिलों पर आते-जाते हैं। आज हम इस अनोखे और विशालकाय रेलवे स्टेशन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 


देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन (India Largest Railway Station)


देश के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (Howrah Junction) का नाम हावड़ा जंक्शन है। यह देश का सबसे बड़ा होने के साथ ही सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन(busiest railway station) भी है। इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफार्म है और 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं, जिनसे होकर रोजाना करीब 600 ट्रेनें वहां से गुजरती है। हुगली नदी के दाहिने किनारे पर बना यह रेलवे स्टेशन कोलकाता के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। इसी जंक्शन से 1854 में देश की दूसरी रेलगाड़ी चली थी। 


खूबसूरती में भी देश में अव्वल (beautiful railway station)


हावड़ा जंक्शन (Howrah Railway Junction) को देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन (India Largest Railway Station) की सूची में भी जगह मिली हुई है। कोलकाता का यह रेलवे स्टेशन टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है। हावड़ा को देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन की सूची में भी जगह मिली हुई है। कोलकाता में हावड़ा के साथ ही सियालदह नाम का एक और बड़ा रेलवे स्टेशन भी है। साथ ही संतरागाछी, शालीमार और कोलकाता रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं।


इतने साल पहले हुआ था निर्माण


हावड़ा रेलवे जंक्शन (Howrah Railway Junction) पूर्वी डिविजन के अंतर्गत आता है। इस जंक्शन से रोजाना 350 से अधिक ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए निकलती हैं। जबकि इतनी ही ट्रेनें यहां पर आती हैं। जंक्शन को देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन होने का भी गौरव प्राप्त है। इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1854 में किया गया था। यह स्टेशन हुगली नदी पर बने पुल के जरिए कोलकाता मेन सिटी से जुड़ता है। देश के तकरीबन हर हिस्से के लिए यहां से ट्रेन पकड़ी जा सकती है। इस जंक्शन में एक ही वक्त में सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों को खड़ा करने की क्षमता है। 

News Hub