Indian Railways : भारतीय रेलवे का यह स्टेशन है फिल्मों की शूटिंग के लिए फेमस, इतनी लगती है फीस, होती है रेलवे की कमाई
Indian Railways Updates : भारतीय रेलवे की ओर से लोगों की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन ये जानना रूचिमय हो सकता है कि किन स्टेशनों से रेलवे की कितनी कमाई होती है और स्टेशनों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए कितनी फीस ली जाती है। आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे स्टेशन (Indian Railways Updates )के बारे में बताने वाले हैं, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी फेमस है।
HR Breaking News : (Indian Railways) देशभर में अलग-अलग तरह के रेलवे स्टेशन है, जिनमे से कुछ बिल्कुल पॉश है और कुछ एकदम नॉर्मल से हैं। इनमें से कई स्टेशन ऐसे होते हैं, जिनके पास बेहद दिलचस्प कहानियां हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारतीय रेलवे का एक स्टेशन ऐसा भी है, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी फेमस है।
आइए खबर में जानते हैं कि ये रेलवे स्टेशन (Indian Railways) कौन सा है और रेलवे स्टेशन पर फिल्म शूटिंग के लिए कितनी फीस का भुगतान करना पड़ता है।
कहां और कौन सा है ये स्टेशन
हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के आप्टा रेलवे स्टेशन (Apta Railway Station, Maharashtra) की। ये ऐसा स्टेशन है, जिसे कई फिल्मों में बार-बार देखा गया है।बता दें कि आप्टा स्टेशन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में, पनवेल-रोहा रेलवे लाइन पर मौजुद है।
यह स्टेशन मुंबई से तकरीबन 75-80 किमी दूरी पर मौजुद है और यह दिखने में बहुत साधारण है। इस स्टेशन पर रोजाना लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं, लेकिन यह जगह फिल्मों के चलते खूब फेमस है।
क्यों फिल्मों की शूटिंग के लिए सही है ये स्टेशन
फिल्मों की शूटिंग के लिए हमेशा कम भीड़ भाड़ वाले स्टेशन चुने जाते हैं, ताकि आराम से शूटिंग (Apta Railway Station Shooting) की जा सके। इस वजह से आप्टा स्टेशन एकदम सही है, क्योंकि यहां के आस-पास खुली जगह है और हरियाली है और मुंबई के बड़े स्टेशनों की तरह ट्रैफिक भी यहां न के बराबर है।
इस वजह से फिल्म निर्माता इसे बार-बार चुनते हैं। इस स्टेशन पर शूटिंग के लिए अलग से ट्रैक और कोच की सुविधा है, जिससे काम और आसान हो जाता है।
किन फिल्मों की हुई शूटिंग
आप्टा स्टेशन की सबसे ज्यादा जाने जानी वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की शूटिंग इसी स्टेशन पर हुई थी। बता दें कि फिल्म (Apta Railway Station se kamai ) के मशहूर क्लाइमेक्स सीन, जिसे बहुत पसंद किया जाता है, जिसमें काजोल चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही हैं और शाहरुख उनका हाथ पकड़ते हैं।
उस सीन की शूटिंग यहीं हुई थी और साथ ही कुछ कुछ होता है, रंग दे बसंती, स्वदेस, फिदा, बंटी और बबली, खाकी, शादी No.1, और स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्मों के सीन की शूटिंग भी यही हुई थी। यहां तक कि कुछ टीवी शो और वेब सीरीज की शूटिंग भी यहां हुई है।
कितनी होती है फिल्मों से कमाई
आप्टा स्टेशन फिल्मों की शूटिंग के साथ ही रेलवे(Apta Railway Station News) के लिए भी फायदेमंद है। रेलवे इस स्टेशन से भरपूर कमाई करती है। यहां शूटिंग के लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस शूटिंग के लिए अच्छी फीस देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में रेलवे ने इस स्टेशन पर शूटिंग से लाखों रुपये की कमाई की हैं। यानी की यह स्टेशन स्क्रीन पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी फायदेमंद है।
चार्जेज की बात करें तो यहां किसी फिल्मी सीन की शूटिंग (Railway station for film shooting) के लिए इंजन और 4 बोगियों का चार्ज 50 लाख रुपये हैं। वहीं, ए वन कैटेगरी वाले स्टेशनों (Apta railway station) के लिए लाइसेंस फीस के तौर पर प्रतिदिन के हिसाब से 1 लाख रुपये निर्धारित की जाती है।
वहीं, बी वन और बी टू कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए 50 हजार रुपये तय की गई है और अगर बिजी सीजन के समय ट्रेनों का यूज करें तो ऐसे में 15 प्रतिशत अधिक चार्ज देना पड़ता है।
मालगाड़ी के लिए चार्ज
वहीं, दूसरी ओर मालगाड़ी के लिए अलग नियम(Separate rules for goods trains) तय हुए हैं।मालगाड़ी के लिए न्यूनतम 200 किलोमीटर का चार्ज लगता है। इसमे चाहे शूटिंग 1 किलोमीटर तक ही की जाए, लेकिन मालगाड़ी यूज किया हो तो 200 किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है। यानी की हर दिन 426600 रुपये की दर से चार्ज देना पड़ता है। शूटिंग के दौरान अगर ट्रेन रोकी जाए तो भी 900 रुपये प्रति घंटे की दर से एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना पड़ता है।
