IRCTC : सीनियर सिटीजन को रेल में फ्री मिलती हैं ये सुविधाएं, अधिकत्तर लोगों को नहीं है जानकारी
IRCTC - भारतीय रेलवे अपने सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स को कई सारी सुविधाएं देता है, जैसे सस्ते ट्रेन टिकट और लोअर बर्थ की सुविधा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इन सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। बता दें कि यह पहल सीनियर सिटीजंस की यात्रा को अधिक सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Railways) ट्रेन में यात्रियों को रेल मंत्रालय कई सुविधाएं प्रदान करता है, विशेषकर सीनियर सिटीजंस (senior citizen) के लिए। अगर आप सीनियर नागरिक हैं और यात्रा कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Mantri Ashwini Vaishnaw) के नेतृत्व में, सीनियर सिटीजंस को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए कई कदम उठा रही है। लोकसभा में उन्होंने इन सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिससे सीनियर नागरिकों को यात्रा के दौरान राहत और सहूलियत मिलेगी।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन में कंफर्म लोअर बर्थ (Confirmed lower berths for senior citizens in trains) की सुविधा मिल रही है। इसके लिए रेलवे में अलग से नियम है। 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्रियों (female passengers) को बिना लोअर बर्थ सेलेक्ट किए ही उन्हें लोअर बर्थ सीट मिल जाएगी।
गर्भवती महिलाओं को रेलवे का तोहफा-
- सीनियर सिटीजंस में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को स्लीपर कैटेगरी में 6 लोअर बर्थ रिजर्व रखी गई हैं।
- इसके साथ ही 3 एसी में हर कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2 AC में हर कोच में तीन से चार लोअर बर्थ तय की गई हैं।
- इतना ही नहीं ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ (Onboard Ticket Checking Staff) की ओर से भी सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन और महिलाओं जिन्हें सिस्टम में अपर बर्थ दे दी गई है।
- ऐसी स्थिति में अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ (lower berth) खाली हो, तो पहले उन्हें सीट देने का नियम बनाया गया है।
सीनियर सिटीजन को मिलती थी कितनी छूट?
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरूषों को किराए में 40 प्रतिशत छूट दी थी, जबकि 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 50 प्रतिशत रियायत दी जाती थी। ये छूट मेल, एक्सप्रेस (express), राजधानी (rajdhani), शताब्दी (shatabdi), और दुरंतो श्रेणी की ट्रेनों में सभी वर्गों के लिए दिए जाते थे।