IRCTC : देश का इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां बिना वीजा और पासपोर्ट के नहीं मिलती एंट्री
Railway Station : भारत में करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अगर आप देश के किसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं तो आपको टिकट की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन एक स्टेशन ऐसा भी है, जहां टिकट ही नहीं वीजा और पासपोर्ट भी अनिवार्य है। पकड़े जाने पर जेल हो सकती है।
HR Breaking News, Digital Desk - जब भी आप विदेश जाते हैं तो हमेशा वीजा और पासपोर्ट (Visa And Passport) की जरूरत होती है। दूसरे देश में चाहे जैसे जाएं वीजा-पासपोर्ट के बिना एंट्री नहीं मिललती है। देश में सफर करने के दौरान इनकी जरूरत नहीं होती है लेकिन आपको शायद नहीं पता होगा कि भारत में एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) ऐसा है, जहां जानें, ट्रेन पकड़ने या घूमने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है।
देश में यहां लगता है वीजा-पासपोर्ट
हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं, वो पंजाब के अमृतसर जिले में है। इसका नाम अटारी रेलवे स्टेशन (Attari Railway Station) है। यहां से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए ट्रेन चलती है। यही कारण है कि यह देश का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां पासपोर्ट और वीजा दोनों की आवश्यकता होती है। अगर यहां आप इन दोनों ही डॉक्यूमेंट्स के बिना पकड़े जाते हैं तो सीधे जेल हो सकती है। चूंकि मसला भारत-पाकिस्तान की यात्रा से है, इसलिए यहां काफी कड़ी सिक्योरिटी रहती है।
बिना वीजा-पासपोर्ट हो जाता है केस दर्ज
अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़े जाने पर 14 फॉरेन एक्ट यानी बिना वीजा के अंतरराष्ट्रीय इलाके में पकड़े जाने का केस दर्ज कर लिया जाता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस मामले में पकड़े जाने पर जमानत मिलने पर भी कई-कई साल लग जाते हैं।
अटारी से कौन सी ट्रेनों चलती हैं
दिल्ली या अमृतसर से पाकिस्तान के लाहौर जाने वाली रेलगाड़ियां अटारी स्टेशन से ही गुजरती हैं। दोनों ही देशों के बीच समय-समय पर नागरिकों के लिए ट्रेनें चलाई गई है। समझौता एक्सप्रेस भी इनमें से एक है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के साथ संबंध बिगड़नेकी वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई।
अटारी रेलवे स्टेशन पर खुद उठाना पड़ता है सामान
इस रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त सिक्योरिटी इंतजाम है। खुफिया एजेंसी की नजर यहां 24x7 गड़ी रहती है। इस स्टेशन पर कुली रहना मना है। इसलिए अगर आपका कभी यहां आना हुआ तो सामान खुद उठाना पड़ेगा। कई फिल्मों की शूटिंग भी इस रेलवे स्टेशन पर हो चुकी है।