home page

Jhansi News : चंद पैसों के लिए पत्नी का सौदा कर आया जुआरी पति, महिला पहुंची थाने

Gambler husband : रोते रोते महिला थाने पहुंची और वहां जाकर बताया की उसके पति ने चंद पैसों के लिए उसका सौदा कर दिया है, कुछ लोगों ने उसके पति को जुआ खेलने की बुरी लत लग गयी है और इसी चक्कर में उसने पत्नी का सौदा कर दिया।  आइये विस्तार से जानते हैं पूरी खबर 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : शराब व जुआ के उधार रुपयों के बदले पति के द्वारा अपना जिस्म दांव पर लगता देख महिला कोतवाली पहुंची। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पति व सूदखोर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

झांसी के मऊरानीपुर के एक गांव की महिला ने बताया कि गांव के दो दबंग किस्म के लोग रोज बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे हैं। साथ ही किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से मांस-मदिरा का सेवन कराते हैं। जब नशा हो जाता है तो एक हजार पर पचास रुपये रोज का ब्याज वसूलते हैं, जिससे दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए हैं।

Hamirpur UP : दूल्हे ने बारात लेकर आने से किया मना, रखी थी ये डिमांड, फिर लड़की ने उठाया ये कदम

पत्नी के बदले कर्ज माफ करने का आरोप

आरोप लगाया कि उसके पति को भी दोनों ने जुआ, शराब की लत लगा दी। तीन हजार रुपया देकर जुआ खिलवाया, जब वह हार गया व तय समय पर रुपए न दे पाने के चलते दोनों ने उसके पति से कहा, ‘एक रात के लिए अपनी पत्नी दे दो सारे कर्ज माफ कर दूंगा’। 

इस बात पर पति ने रजामंदी कर दी। रात को घर नशे में आकर पति ने रात भर के लिए साथ चलने को कहा। यह सुनकर सन्नाटे में आई महिला ने पुलिस को सूचित किया। 

महिला ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि यदि सही जांच हो जाए तो उक्त दोनों दबंग जुआ, शराब, सूदखोर के गांव में दर्जनों परिवार मिल जाएंगे, जिनका पूरा परिवार उक्त दोनों ने बर्बाद कर दिया है।

जुआ खेलते 11 गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने स्टेशन पार निवासी अमोल, पावर हाउस के पास मऊ देहात निवासी अशिक, नई बस्ती निवासी राजा सोनकर, अजय, विपिन सिंह, धर्मेन्द्र के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

Hamirpur UP : दूल्हे ने बारात लेकर आने से किया मना, रखी थी ये डिमांड, फिर लड़की ने उठाया ये कदम