Jija Saali Love Story : जीजा से शादी करने के लिए दीवार में टक्कर मार साली बोली मांग भरो
Jija Saali Love Story : हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने जीजा से शादी करने के लिए रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया और जब जीजा ने मना किया तो दीवार में टक्कर मारने लगी और बोली अब तो मांग भरो।
HR Breaking News, Digital Desk- बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीजा से शादी करने के लिए साली ने हाइवोल्टेज ड्रामा किया. इसका गवाह स्टेशन पर मौजूद सभी लोग बने. बताया जा रहा है कि युवती ने स्टेशन पहुंचकर कहा मैं तुमसे प्यार करती हूं. मुझे अपना लो...फिर बोली- अब तो डालो मांग में सिंदूर... शादी करने के लिए साली अड़ी रही. शादी से इनकार करने पर खुद दीवार में टक्कर मार कर सिर फोड़ लिया. करीब आधा घंटे तक प्लेटफार्म संख्या एक पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जीजा ने कॉल कर परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसी दौरान यात्रियों की भी भिड़ जुट गयी. इसकी जानकारी जीआरपी को दी गयी. इसी बीच लड़की और लड़के के परिजन मौके पर पहुंच गये. जीआरपी के पहुंचने से पहले ही सभी प्लेटफॉर्म छोड़ कर निकल गये.
जीजा-साली के नाते होता था हंसी मजाक
बताया जाता है कि सीतामढ़ी के 21 वर्षीय युवक की शादी 20 वर्षीय युवती से दो साल पहले हुई थी. उनका एक साल का एक बेटा भी है. दोनों का गांव एक ही जगह है. युवक की पत्नी ने बताया कि सिर फोड़ने वाली युवती उसकी चचेरी बहन है. उसके पति चार महीने पहले बाहर से आये हैं. वे बाहर रहकर काम करते हैं. जब वे ससुराल आये, तो बहन से पहचान हो गयी. दोनों के बीच जीजा-साली का नाता होने की वजह से हंसी-मजाक होने लगा. इस दौरान उसकी चचेरी बहन उनके पीछे पड़ गयी. इसके बाद वे गांव आना कम कर दिये.
ये भी पढ़ें : ये है स्वार्थी और धोखेबाज स्त्री की पहचान
नौकरी पर जाने के लिए आये थे जंक्शन
पत्नी ने बताया कि वे शुक्रवार को नौकरी पर जाने के लिए घर से निकले थे. उनके पीछे-पीछे वह भी जंक्शन पहुंच गयी. उन्हें जंक्शन पर पकड़ लिया और उनके साथ शादी करने की जिद्द करने लगी. उन्होंने उसे लौटने के लिए कहा, तो वह नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने कॉल कर परिजनों को सूचना दी.
ये भी जानें : लोन नहीं भरने वालों के पास होते हैं ये अधिकार, अधिकत्तर को नहीं है जानकारी
परिजनों को सूचना देने पर हुई आग बबूला
युवक की पत्नी ने बताया कि उसके जंक्शन पर आने की बात परिजनों को मिली, तो वह आग बबूला हो गयी. जंक्शन पर ड्रामा करने लगी. शादी से इनकार करने पर दीवार में सिर टकरा कर सिर फोड़ ली. उसके सिर खून निकलने लगा. तब वह बोली कि अब मांग में सिंदूर डाल दो. सिंदूर नहीं डालोगे, तो जान दे देंगे. इसी बीच परिजन पहुंच गये. दोनों को अपने अपने साथ ले गये. रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी चले गये.
