home page

jija sali story : पति को साली से हुआ प्यार, बहन के सौतन बनने से नाराज पत्नी पहुंची कोर्ट

कहते हैं कि जीजा साली का रिश्ता मजाक मस्ती से भरा होता है। जीजा को साली से प्यार हो गया। बहन के सौतन बनने से नाराज पत्नी ने कोर्ट केस कर दिया। आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरा मामला- 
 
 | 
jija sali story : पति को साली से हुआ प्यार, बहन के सौतन बनने से नाराज पत्नी पहुंची कोर्ट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में अजब प्रेम की गजब कहानी का एक मामला सामने आया है. जीजा और साली का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि अंजाम की परवाह किए बगैर दोनों ने शादी रचा ली. शख्‍स की पत्‍नी ने इस संबंध पर ऐतराज जताते हुए इसका विरोध किया तो पति ने उन्‍हें घर से निकाल दिया. एक बच्‍चे की बेघर मां ने न्‍याय और अधिकार के लिए कोर्ट पहुंच गई. अब कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Affair : ससुर बहू से बनाता था संबंध, जेठानी देती थी पहरा

अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. दो राज्‍यों के बीच का मामला होने के कारण यह केस पेचीदा हो गया है. कुशीनगर जनपद के तरेयां सुजान थाना क्षेत्र के परसौनी भरपटिया गांव निवासी शख्‍स की शादी बिहार के गोपालगंज के कल्‍याणपुर गांव निवासी एक युवती से शादी हुई थी. बताया जाता है कि साली का दिल पिंटू पर आ गया था और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्‍थापित हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिंटू राजभर की शादी वर्ष 2019 में बिहार के गोपालगंज निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है. शादी के बाद पिंटू का ससुराल आना-जाना रहता था. इस बीच, उनकी साली और उनके बीच प्रेम संबंध स्‍थापित हो गया. पिंटू की पत्‍नी ने इसे जीजा-साली के बीच का रिश्‍ता मानकर नजरअंदाज करती रहीं. दूसरी तरफ पिंटू का अपनी ही साली के साथ इश्‍क लगातार मजबूत होता रहा. बाद में पिंटू ने अपनी ही शाली से शादी रचा ली. बहन के सौतन बनने पर पिंटू की पत्‍नी बिफर उठीं और इसका विरोध किया. इस पर पिंटू ने अंजाम की परवाह किए बगैर पहली पत्‍नी को घर से निकाल दिया।

मारपीट का भी आरोप

पिंटू की पहली पत्‍नी का आरोप है कि उनकी बहन से शादी करने के बाद पति पिंटू ने उनके साथ मारपीट भी की. पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी और एक दिन उन्‍हें घर से निकाल दिया गया. हर तरफ से निराश होकर पीड़िता ने कोर्ट से न्‍याय की गुहार लगाई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिंटू समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. अब इस मामले की छानबीन की जा रही है।

लुटेरी दुल्‍हन का कारनामा

ये भी पढ़ें : PNB ने ग्राहकों की कर दी मौज, बैंक का फैसला जान आप भी हो जाएंगे खुश

कौशांबी जनपद में एक नई नवेली दुल्‍हन ने ऐसा कांड कर दिया, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. दुल्‍हन ने पहले तो पति के साथ सुहागरात मनाने से आनाकानी करती रही. फिर जब पति ने एक दिन अपनी पत्‍नी संग शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर दांत काट लिया. इससे पीड़ित शख्‍स बेड पर कराहने लगा. वहीं, नवविवाहिता नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. पुलिस को शक है कि ‘लुटेरी दुल्‍हन’ ने लूटपाट के कांड को अंजाम देने की नीयत से ही शादी की और सबकुछ लूटकर फरार हो गई. तहरीर के आधार पर स्‍थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।