home page

Kanpur : राशन कार्ड बनाने वाले की बाहों में थी महिला, दोस्तों ने वीडियो बना कर की ये डिमांड

UP news : हनी ट्रैप से जुडी खबरें आये दिन आती रहती है, कानपूर की इस महिला ने राशनकार्ड बनाने वाले शख्श को अपने जाल में फंसा कर उससे लाखों रूपए लूट लिए है, क्या है ये मामला, आइये विस्तार से जानते हैं 

 | 
up news

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के कानपुर में राशन कार्ड बनाने के चक्कर में कोटेदार एक महिला के हनी ट्रैप में फंस गया. उसने महिला को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत दी. इसके बाद महिला ने  3 लाख 30 हजार की मांग की. मजबूर होकर कोटेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. 

मामला बर्रा इलाके का है. यहां के रहने वाले कोटेदार के पास 14 दिसंबर को एक महिला का फोन आया था. जिसमें उसने कहा कि मुझे राशन कार्ड बनवाना है. मगर, मेरी मां की मौत हो गई है. इसलिए मैं नहीं आ सकती हूं. क्या आप मेरे घर आकर डॉक्यूमेंट ले सकते हैं? इसके बाद कोटेदार महिला के घर गया. वहां महिला ने कागज देने के बहाने अपने कपड़े उतार कर जबरदस्ती उससे लिपट गई.

Extramarital affair : मामी और भांजे के बेच चल रहे अफेयर का मामा को चल गया पता, फिर कर दिया ये काम

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड 

 

इस दौरान महिला के गैंग के साथियों ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे कोटेदार को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड की. डरकर कोटेदार ने डेढ़ लाख रुपए दे दिए. बाकी का पैसा की व्यवस्था न होने पर उसने डीसीपी रविंद्र कुमार को इसकी सूचना दी. एडीसीपी अंकित शर्मा ने इसके लिए टीम बनाई. टीम ने जांच करने के बाद महिला समेत हनीट्रैप हैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  

मामले में एसीपी ने कही ये बात

एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि इस गैंग में महिला फोन करके कोटेदार जैसे लोगों को बहाने से अपने घर बुलाकर हनी ट्रैप में फ़साती थी. इस पूरे गैंग को बाबा ठाकुर नाम का युवक चला रहा था. कोटेदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बाबा ठाकुर और एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर पूछताछ की है. बाबा ठाकुर पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है.

Extramarital affair : मामी और भांजे के बेच चल रहे अफेयर का मामा को चल गया पता, फिर कर दिया ये काम