KMP होगा जगमग, सफर होगा सुरक्षित, 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च
HR Breaking News : (KMP Expressway News) देश के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रा को सुगम बनाने तथा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं तथा कई जगहों पर पुराने एक्सप्रेसवे को रिनोवेट (Expressway renovation) किया जा रहा है। अब KMP एक्सप्रेसवे को लेकर भी सरकार की तरफ से अहम कदम उठाया गया है। KMP एक्सप्रेस में रात में चलने वाले वाहनों को अच्छी सुरक्षा प्रदान करने के लिए एलईडी लाइट (LED lights on expressway) लगाए जाने का काम किया जाएगा।
जी हां, KMP एक्सप्रेसवे पर रात के समय चलने वाले वाहनों की सेफ्टी को देखते हुए पलवल से मानेसर तक लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से LED लाइटें लगाई जाएंगी। LED लाइट लगाने का यह प्रस्ताव HSIIDC विभाग ने तैयार करके हेडक्वार्टर भेज दिया है।
फिलहाल बंद पड़ी स्ट्रीटलाइटें
गौर करने योग्य बात यह है कि KMP एक्सप्रेसवे के उद्घाटन (Inauguration of expressway) के समय यह कहा गया था कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और आरामदायक होगी। लेकिन लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से एक्सप्रेसवे की खराब हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। फिलहाल, KMP एक्सप्रेसवे पर भारी टोल टैक्स वसूलने के बावजूद भी स्ट्रीटलाइटें बंद पड़ी हैं। अंधेरे के कारण लोगों को कई दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
इन दिनों कोहरे के मौसम में, अंधेरे की वजह से ड्राइवरों को खराब सड़क और आगे चल रही गाड़ियों को देखने में परेशानी होती है। आवारा जानवरों के चलने से भी सफर के दौरान वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है।
काफी समय बाद की गई गौर
HSIIDC विभाग की तरफ से अब काफी समय बाद इस एक्सप्रेसवे की हालत (KMP Expressway Updates) पर ध्यान दिया गया है। विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया गया है कि अब अंधेरे को खत्म करने के लिए एक्सप्रेसवे पर नई लाइटें लगाई जाएंगी। पलवल से मानेसर तक 60 किलोमीटर के हिस्से में 1200 से ज़्यादा नई लाइटें लगाई जाएंगी। पलवल से मानेसर तक के हिस्से में टोल प्लाजा सहित हर 50 मीटर पर लाइटें लगाई जाएंगी।
HSIIDC विभाग द्वारा तकरीबन 5 महीनें पहले एक्सप्रेसवे पर गड्ढे भरने (Latest Expressway News) का कार्य शुरू किया गया था जोकि अब 90% पूरा हो गया है। इस कार्य के होने से पहले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब गड्ढे भरने का काम होने से लोगों का सफर आसान होता जा रहा है।
