New Expressway के लिए जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, इन 41 गांवों को भी होगा लाभ
HR Breaking News, Digital Desk- (New Expressway) जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है। पहली बार यहां से होकर एक्सप्रेसवे गुजरने जा रहा है। गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Greenfield Link Expressway) बिलसंडा और बीसलपुर क्षेत्र के कई गांवों के पास से होकर निकलेगा। जिले में इसकी लंबाई करीब 35 से 40 किलोमीटर होगी। इस परियोजना की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिससे आगे की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार एक्सप्रेसवे जिले के करीब 41 गांवों के पास से होकर गुजरेगा। इसमें बीसलपुर तहसील के 39 गांव और सदर तहसील के वार नवादा व गुलड़िया जाफरपुर शामिल हैं। इससे ग्रामीण इलाकों की सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आवागमन आसान हो जाएगा।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी का होगा सीधा संपर्क-
करीब 700 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी को सीधे पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा। यह गोरखपुर से शुरू होकर बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर (Sitapur and Lakhimpur) होते हुए पीलीभीत पहुंचेगा। इसके बाद शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ से गुजरते हुए शामली तक जाएगा। बरेली मंडल में यह पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली जिलों से होकर गुजरेगा, जबकि बरेली जिले में फरीदपुर, नवाबगंज और बहेड़ी तहसील (Nawabganj and Baheri tehsils) के कई गांव इसके दायरे में आएंगे।
बिलसंडा और बीसलपुर क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ-
ब्लॉक बिलसंडा के तिलसंडा, बमरोली, लिलहर, मीरपुर हरायपुर, रामपुर अमृत, मुड़गवा, सुहेला, ईंटगांव, विरसिंगपुर और महेशापुर समेत कई गांवों को एक्सप्रेसवे से सीधा फायदा मिलेगा। वहीं बीसलपुर तहसील के कटकवारा, बरखेड़ा यासीन, बिहारीपुर हीरा, अटकोना, बहादिया, नौगवां संतोष और जोगीठेर गांव भी इस परियोजना से जुड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर (Expressway Shahjahanpur) के पुवायां क्षेत्र से पीलीभीत जिले में प्रवेश करेगा और करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद बरेली के नवाबगंज इलाके में पहुंचेगा। एक्सप्रेसवे पर एंट्री के लिए बीसलपुर के आसपास एक इंटरचेंज (interchange around Bisalpur) बनाने की संभावना जताई जा रही है।
जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य-
परियोजना के तहत पहले चयनित भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा। इसके बाद मुआवजा और जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू होगा। एक्सप्रेसवे बनने से जिले में आवागमन और अधिक सुगम होगा। बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलने पर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा (boost industry) मिलेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने बताया कि गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) के उनकी विधानसभा से गुजरने को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के विकास और औद्योगिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।
