home page

Haryana के इस जिले में मेट्रो के लिए जमीन की पैमाइश, जल्द बिछाई जाएगी मेट्रो लाइन

Haryana - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मेट्रो परियोजना (metro project) को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रस्तावित रूट पर जमीन की पैमाइश शुरू हो गई है। जल्द ही मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Haryana के इस जिले में मेट्रो के लिए जमीन की पैमाइश, जल्द बिछाई जाएगी मेट्रो लाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक (Hero Honda Chowk to Umang Bhardwaj Chowk) तक मेट्रो कॉरिडोर के लिए जमीन का सर्वे किया गया। सर्वे में कई स्थायी ढांचों के मेट्रो मार्ग में आने की पुष्टि हुई, जिनमें बिजली घर और हिमगिरी आश्रम शामिल हैं।

 

 

सोमवार सुबह करीब 11 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की संयुक्त टीम प्रस्तावित रूट का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची। टीम में एचएसवीपी के जूनियर इंजीनियर ललित हंस, पटवारी सूरत और जीएमआरएल के सहायक प्रबंधक होमेंद्र सिंह शामिल थे।

 

पैमाइश के दौरान पता चला कि सड़क की कुल चौड़ाई 60 मीटर है, जिसमें से लगभग 32 मीटर जमीन हिमगिरी आश्रम (Himgiri Ashram) के हिस्से में आती है। मेट्रो निर्माण के लिए इस क्षेत्र को खाली कराना अनिवार्य होगा। अधिकारियों के अनुसार, जमीन की पैमाइश का काम जारी रहेगा। 

गौरतलब है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना (Old Gurugram Metro Project) के पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-9 तक मेट्रो लाइन विकसित (metro line developed) की जाएगी, जिसका टेंडर पहले ही आवंटित किया जा चुका है। प्रस्तावित रूट में हीरो होंडा चौक से बसई और सेक्टर-101 तक कई मकान, दुकानें, बिजली घर और धार्मिक स्थल शामिल हैं।