home page

पिछले साल 2000 के नोट और इस साल 500 रूपए के नोट होंगे बंद, RBI ने किया क्लियर

rbi news : पिछले साल  मई के महीने में सरकार ने 2000 रूपए के गुलाबी नोटों को बंद  कर दिया था और उसके बाद उन नोटों को एक्सचेंज करवाने के लिए लोग लीनों में लगे थे, और अब इसी खबरें आ रही है की सरकार इस साल यानी 2024 में 500 रूपए के नोट को बंद करने जा रही  है जिससे एक बार फिर से लोगों को इन्हे एक्सचेंज करवने के लिए लम्बी लाइनों में लगना पड़ेगा।   इसको लेकर RBI ने हाल ही में एक बड़ा ब्यान दिया है।  आइये जानते हैं इसके बारे में 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : जब भी कोई बंद करना होता है ये नया नोट जारी करना होता है तो सरकार इसको लेकर फैसला लेती है | इसी तरीके से जब कोई नोट बंद करना होता है तो सरकार ही फैसला करती है। हाल ही में सरकार की ओर से 2 हजार रुपये का नोट बंद किया गया था और अब 500 रुपये के नोट को बंद करने की चर्चा चल रही है। जिस पर RBI (reserve bank of india) की ओर से स्थिति साफ की गई है।

अप्रैल शुरू होते ही कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, 19 अप्रैल से पहले हो सकता है 8th Pay Commission का एलान

अभी 2000 rupee note को बंद किये एक साल भी नहीं हुआ है की  गुरुवार को आरबीआई (reserve bank of india) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने  एक बड़ी  जानकारी शेयर की।  उन्होंने सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों के वापस आने का डाटा भी पेश किया और 500 रुपये के नोट बंद होने की खबरों पर तस्वीर साफ की. 
असल में कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी की जल्दी ही 500 rupee note बंद हो जायेंगे और इसको लेकर RBI के governor ने क्लियर कर दिया है तांकि लोगों को किसी तरह की कोई शंका न रहे 

नहीं होगा ये काम 
रिजर्व बैंक (reserve bank of india) की चलन में मौजूद 500 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने इस तरह की अटकलों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने उन बातों को भी सिरे से खारिज कर दिया है कि देश में एक बार फिर से 1,000 रुपये का नोट देखने को मिलेगा. तो लोग ऐसी खबरों  पर बिलकुल भी विश्वास न करें | 

अप्रैल शुरू होते ही कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, 19 अप्रैल से पहले हो सकता है 8th Pay Commission का एलान