UP में ग्रेटर नोएडा की तरह ही योगी सरकार बसाएगी नया शहर, इन इलाकों की लग गई लॉटरी
UP New City : योगी सरकार ने अब यूपी में नए शहर को बसाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब योगी सरकार नया शहर बसाने को लेकर प्लानिंग कर रही है। इस नए शहर के विकास के लिए सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है। इस नए शहर के बसने से कई इलाकों के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। इस शहर को विदेशों की तर्ज पर डेवलेप किया जाएगा। आइए नीचे जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (UP News) पिछले कुछ सालों में योगी सरकार ने यूपी के विकास में तेजी से काम किया है। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं के लिए भूमि की डिमांड भी अब खूब बढ़ने लगी है।
अब इसी बीच यूपी में योगी सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर एक नया शहर बसाने की योजना बनाई गई है। इस नए शहर के विकास से कई इलाकों की लॉटरी लगने वाली है। प्रोपर्टी की कीमतों में भी तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
कौन सा है ये नया शहर
दरअसल, बता दें कि योगी सरकार (yogi government)की ओर से ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) नाम से नया शहर बसाने की योजना बनाई जा रही है। सीएम योगी खुद इस नए शहर की रुपरेखा और प्लानिंग की निगरानी कर रहे हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर यूपी सरकार अब गाजियाबाद के विस्तार की बड़ी प्लानिंग कर रही है। इस नए शहर की परिकल्पना सीएम योगी ( CM Yogi) ने खूब सोशल मीडिया से साझा की।
अन्य शहरों के लिए कैसे मिसाल बना गाजियाबाद
योगी सरकार की ओर से 8 सालों में गाजियाबाद के हर क्षेत्र में चाहे वो कानून-व्यवस्था हो या स्वच्छता हर एक में विकास और उन्नति की है। गाजियाबाद में बुनियादी ढांचे (Infrastructure in Ghaziabad)में भी उन्नति की है।
बीते कुछ वर्षों में गाजियाबाद शहर दूसरे शहरों के लिए एक मिसाल के तौर पर उभरा है। गाजियाबाद शहर में 12 लेन एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और सिविल एयरपोर्ट जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं।
कैसे होगा गाजियाबाद का चौतरफा विस्तार
योगी सरकार गाजियाबाद (Greater Ghaziabad Updates) के विकास पर पहले से खूब काम कर रही है। बता दें कि हिंडन सिविल टर्मिनल इसी की बानगी है। ग्रेटर गाजियाबाद का विस्तार (Extension of Greater Ghaziabad) गाजियाबाद की तीन दिशाओं में होना है।
इसमें लोनी, खोड़ा, और मुरादनगर नगर पालिका परिषद शामिल है। बता दें कि लोनी गाजियाबाद के उत्तर में है, मुरादनगर उत्तर पूर्व में मौजुद है और खोड़ा दक्षिण में है।
इतना बढ़ जाएगा गाजियाबाद नगर निगम का एरिया
अभी वर्तमान समय में एक बड़े नाले की तरह दिखाई देने वाली हिंडन नदी (hindon river)का भी जीर्णोद्धार किया जाना है,, जबकि इतिहास पर गौर करें तो यह नदी गाजियाबाद की पहचान रही है। इसके साथ ही गाजियाबाद में स्टेडियम का पेंडिंग काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
जैसे ही ग्रेटर गाजियाबाद तैयार हो जाता है तो इससे गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) का एरिया भी बढ़ जाएगा। अभी फिलहाल तो गाजियाबाद शहर 220 वर्ग किलोमीटर में है, जो ग्रेटर गाजियाबाद के बनने के बाद बढ़कर 300 वर्ग किलोमीटर में हो जाएगा।
ऐसे बढ़ेगी गाजियाबाद में वार्डों की संख्या
ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad)के बसने के बाद गाजियाबाद में वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा। लोनी, खोड़ा, मकनपुर और मुरादनगर का विलय हो जाएगा और इससे नगर पालिका में वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
फिलहाल अभी यह संख्या 114 है वो बढ़कर 155 हो जाएगी। जैसे ही इसका एरिया बढ़ता है तो इससे संपत्ति कर और नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा, जिससे विकास कार्यों में गति आएगी।
इतना होगा गाजियाबाद का विस्तार
ग्रेटर गाजियाबाद(UP New Hi Tech City) की परिकल्पना के बाद चारों दिशाओं में विस्तार होने के साथ ही इसमें जनपद का नया मुख्यालय भी होगा, जिसमें सभी विभाग एक ही छत के नीचे कार्य होंगे।
इसका फायदा यह होगा कि लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए बार-बार चक्कर नहीं काटना होगा। इसके साथ ही यहां दूधेश्वर मंदिर कॉरिडोर बनेगा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस हेडक्वाटर का विस्तार भी किया जाएगा ।
80 गांवों की जमीन पर एक और शहर किया जाएगा डेवलेप
योगी सरकार ने एनसीआर में 80 गांवों को मिलाकर एक नया शहर बसाने का फैसला किया है। नोएडा से सटे इस शहर को ‘नया नोएडा’ नाम दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण को सौंपी है। अधिकारियों के मुताबिक मुआवजे की दरें तय करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही लेआउट प्लान तैयार किया जाएगा। नया नोएडा एनसीआर के शहर बुलंदशहर और दादरी क्षेत्र के 80 गांवों की जमीन पर डेवलेप किया जाएगा।
