home page

Liquor Shops Closed: दिल्ली एनसीआर में दो दिन तक बंद रहने वाले है शराब के ठेके, जानें कब से कब तक नहीं खुल सकेंगी दुकानें

Delhi liquor shop closed: देश भर में लोकसभा इलेक्शन 2024 जारी है। आपको बता दें,  25 मई को दिल्ली (25 may liquor shop closed) में वोट डाले जाने वाले है, साथ ही ये जाहिर है की इससे पहले तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। दरअसल, पुलिस ने इलेक्शन से पहले ही सभी शराब की दुकानों (liquor shop update) को बंद करवाना शुरू कर दिया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कहाँ कहाँ और कब तक बंद रहेंगी दुकानें-

 | 
Liquor Shops Closed: दिल्ली एनसीआर में दो दिन तक बंद रहने वाले है शराब के ठेके, जानें कब से कब तक नहीं खुल सकेंगी दुकानें 

HR Breaking News (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के लिए अब पांचवें चरण के बाद छठे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है। 25 मई को दिल्ली समेत देश के कई राज्यों (25 may election update) में वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां चुनाव प्रचार भी थम चुका है। साथ ही तमाम तरह की पाबंदियां लागू (lok sabha election 2024) हो गई हैं।

 

Electricity विभाग का बड़ा अपडेट, इन इलाकों में 5 घंटों तक होगी बिजली में कटौती

 

 दिल्ली के सभी शराब के ठेके बंद 

वोटिंग से 48 घंटे पहले राज्य की सभी शराब की दुकानें भी बंद हो जाती हैं और तब तक नहीं खोली जा सकती हैं जब तक वोटिंग पूरी न हो जाए।अब राजधानी दिल्ली में वोटिंग है, ऐसे में दिल्ली के सभी शराब (delhi liquor shop closed)  के ठेके बंद रहेंगे। लेकिन इसी बीच लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में वोटिंग के (liquor shop update) चलते गुरुग्राम और नोएडा के ठेके भी बंद रहेंगे?

 

आधे रेट में मिल रहा 1.5 ton का 3 Star वाला Inverter Split AC, बिना देर किये करें ऑर्डर

 

शराब की बिक्री पर पाबंदी

दरअसल जिस राज्य में वोट डाले जाते हैं, उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहती है। यानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम (gurugram liquor shop closed) और फरीदाबाद में भी ज्यादातर ठेके बंद रहेंगे।

Electricity विभाग का बड़ा अपडेट, इन इलाकों में 5 घंटों तक होगी बिजली में कटौती

50 या 100 किमी की दूरी पर भी ये नियम लागू

दिल्ली की सीमा से सटे राज्यों की वो शराब की दुकानें बंद रहेंगीं, जो कुछ किलोमीटर के दायरे में आती हैं। ऐसा नहीं है कि 50 या 100 किमी की दूरी पर भी ये नियम (delhi liquor rules) लागू होगा। दिल्ली में वोटिंग के बाद आखिरी चरण का मतदान बाकी रहेगा, जिसके बाद चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।