G20 के दौरान दिल्ली के इन इलाकों में खुले रहेंगे शराब ठेके, पब और बार को लेकर भी आया अपडेट
HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, भारत इस बार G20 बैठक की मेजबानी कर रहा है. बैठक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होनी है. ऐसे में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 3 दिन तक शराब के ठेके, पब बार समेत बाजार और स्कूल बंद हैं. वहीं 8 से 10 सितंबर में लॉन्ग वीकेंड पड़ने और शराब के ठेके बंद होने से शराब शौकीनों को जाम छलकाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है.
लेकिन आपको इस बात की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. दरअसल, शराब के ठेके दिल्ली के कुछ ही इलाकों में बंद हैं. तो आइए आपको बताते हैं आप लॉन्ग वीकेंड में शराब के जाम कैसे छलका सकते हैं और वहीं इस दौरान पब और बार पूरे दिल्ली में बंद या नहीं ये भी जानते हैं.
दिल्ली में यहां बंद रहेंगे शराब के ठेके-
जी20 समिट के चलते नई दिल्ली इलाके में तीन दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे. इस अवधि में सारे बार और रेस्तरां के खुलने पर रोक रहेगी. कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बाराखंबा जैसे इलाकों में शराब की दुकानों के खुलने पर रोक रहेगी. जिन होटलों में जी20 के डेलीगेट्स रुकेंगे, वहां भी बार और रेस्तरां आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
यहां मिलेगी शराब-
नई दिल्ली को छोड़कर बाकी दिल्ली में बार और रेस्तरां खोलने को लेकर कोई रोकटोक नहीं है. वहीं एनसीआर में शराब की दुकानें खुली रहेंगी. आप चाहें तो नोएडा या गुरुग्राम से शराब खरीद सकते हैं. 8 से 10 सितम्बर के बीच नई दिल्ली, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बाराखंबा के अलावा सभी जगह पब और बार भी सामान्य तौर से ही खुले रहेंगे.