home page

Affair : महिला ने पति के बॉस को पहली बार किया मना, दूसरी बार बनाए संबंध

Love Affair :  पति पत्नी के रिश्ते में तीसरे शख्स की एंट्री ऐसी खबर आए दिन देखने को मिलती है। ऐसी ही कहानी 35 साल की एक महिला की है जिसने अपने पति को धोखा दिया। महिला ने खुद शेयर किया की आखिर वो कैसे इस रिश्ते में आई और अब किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 | 
Affair : महिला ने पति के बॉस को पहली बार किया मना, दूसरी बार बनाए संबंध

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  सोनिया (बदला हुआ नाम) अपने पति को बहुत चाहने का दावा करती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब वो कमजोर पड़ गईं और उसे संबंध उसकी के पति के बॉस के साथ शुरू हो गए। इस बात की भनक अभी तक पति को नहीं लगी है। लेकिन अब सोनिया अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से डरने लगी हैं और इससे निकलने के लिए बेचैन हैं। 

 

सोनिया बताती हैं  कि शादी के 5 साल तक मैंने अपने पति के अलावा किसी और के बारे में कभी नहीं सोचा। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे मैं भंवर में फंस गई। पति के बॉस अक्सर घर पर खाने के आते रहते हैं। वो दिखने में काफी हैंडसम हैं और वो 50 की उम्र में भी काफी यंग लगते है। पता नहीं क्यों लेकिन उनका आना और बातचीत करना मुझे अच्छा लगने लगा। 

 

 

ये भी देखें : शादी के 8 साल बाद महिला ससुर से बनाने लगी संबंध, बताया कारण

 

 

दूसरी मुलाकात में बने रिश्ते

 

 

इस सब के बीच एक दिन वो मेरे पति की गैरमौजूदगी में घर आए। तब मेरे पति एक बिजनेस ट्रिप पर शहर से बाहर गए थे। उनके बॉस के अचानक इस तरह घर आने से मैं  हैरान तो हुई पर पता नहीं क्यों दिल को अच्छा भी लगा। बातों-बातों में उन्होंने अचानक मुझे छू लिया। मेरे लिए ये  अजीब सा तो था पर मैंने विरोध नहीं किया। उसके बाद उन्होंने अपने दिल की बात कह दी। मुझे एक झटका सा लगा और घबराहट में मैंने उन्हें घर से जाने को कह दिया।  इसके बाद उन्होंने फोन पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी तो मेरा दिल भी पसीज गया। 

 

 

ये भी देखें : शादी के 8 साल बाद महिला ससुर से बनाने लगी संबंध, बताया कारण

 


अगले दिन शाम को वो फिर घर आ गए। इस बार उन्होंने मुझसे अपने गहरे प्यार का इजहार करते हुए कहा कि वो मेरे लिए अपना सब कुछ छोड़ने को राजी हैं। पता नहीं क्यों पर उस दिन मैं उन्हें अपने पास आने के लिए मना नहीं कर पाई।  उसके बाद अगले कुछ दिन तक वो लगातार मेरे घर आते रहे और इस दौरान हमारे बीच कई बार संबंध भी बने। 

 

 

मुझे हुआ गलती का अहसास

सोनिया ने बताया कि कुछ दिन बाद पति घर लौटे तो अंदाजा हुआ कि कितनी बड़ी गलती हुई है। सोनिया बताती हैं पति ने घर लौटते ही मुझे बांहों में भर लिया और कहा कि मेरे बिना उनका एक-एक दिन कितनी मुश्किल से बीता। पता नहीं क्यों पर पहली बार मुझे ये एहसास हुआ कि वो मुझे कितना ज्यादा प्यार करते हैं जबकि मैं उन्हें लगातार धोखा दे रही हूं।

ये भी देखें : शादी के 8 साल बाद महिला ससुर से बनाने लगी संबंध, बताया कारण

मुझे खुद पर ही गुस्सा आ रहा था और ये सोचकर काफी डर गई कि अगर उनके बॉस के साथ मेरे रिश्ते का राज खुल गया तो क्या होगा।  काफी सोच-विचार के बाद सोनिया ने ये तय किया कि उसे इस अंधे रिश्ते से बाहर निकलना ही होगा। लिहाजा उसने पति के बॉस से दूरी बनानी शुरू कर दी। जब कभी बॉस पति को किसी बिजनेस ट्रिप के बहाने बाहर भेजने की कोशिश करते तो वो किसी न किसी बहाने उन्हें ट्रिप कैंसल करने के लिए राजी कर लेती। हालांकि इस बीच बॉस ने सोनिया के पति को अच्छा प्रमोशन भी दिया और सैलरी भी बढ़ा दी। 

ये भी देखें : शादी के 8 साल बाद महिला ससुर से बनाने लगी संबंध, बताया कारण

असली चेहरा आया सामने

सोनिया अपनी तरक्की से मेरे पति तो बहुत खुश थे पर सच सिर्फ मुझे पता था। मुझमे इतनी हिम्मत तो नहीं थी कि पति को सच बता दूं पर ये तय कर चुकी थी कि अब अपने पति को कभी धोखा नहीं दूंगी। मैंने उनके बॉस को भी साफ बता दिया कि हमारे बीच जो हुआ वो गलत था और दोबारा ऐसा नहीं होगा। वो पहले तो काफी हैरान हुए। फिर काफी मिन्नतें की और अपने प्यार की कसमें खाईं। लेकिन मैं नहीं मानी तो उनका असली चेहरा सामने आ गया। वो मेरे पति को नौकरी से निकालने और सच बताने की धमकी दे रहे हैं। अब मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं और इस भंवर से बाहर निकलना चाहती हूं।  

एक्सपर्ट की राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट अनुष्का कहती हैं कि आपको अपनी गलती का एहसास हुआ ये बड़ी बात है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो आप इस अवैध रिश्ते से कभी बाहर नहीं आ पातीं। हालांकि आज के दौर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी बात कोई नई नहीं है। पर मुश्किल ये है कि हमारे समाज में किसी पत्नी के लिए ऐसा रिश्ता मान्य नहीं है। आपकी कहानी से ये तो तय है कि आपके पति आपको बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उतना ही ज्यादा भरोसा भी करते हैं। 

ऐसे में आपके कदम क्यों बहके ये बड़ा सवाल है।  खैर, जो बीत गया उसे भुला देना ही बेहतर है। राहत की बात ये है कि आपने पति के बॉस के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। ऐसे में किसी भी सूरत में उसके बहकावे में न आएं।  वो किसी तरह डरा-धमका कर आपको वापस पाना चाहता है। लेकिन इस रिश्ते की चर्चा वो आपके पति से कभी नहीं करेगा। क्योंकि ऐसा करने पर उसकी फैमली पर भी इसका असर होगा।

रही बात आपके पति को नौकरी से निकालने की तो आप खुद अपने पति के बॉस से इस बारे में बात कर सकती हैं। आप कहिए कि अगर उसने कोई गलत हरकत की तो आप उसकी पत्नी को खुद सारा सच बता देंगी। आप पुलिस में जाने की चेतावनी भी दे सकती हैं।