Love Affair : नशे में टल्ली था पति, दामाद के साथ भाग गई सास
Damad ke Sath Bhagi Saas : सास और दामाद के रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है। ससुर दामाद के साथ शराब पी रहा था। ससुर के नशे में टल्ली होते ही सास दामाद के साथ "नौ दो ग्यारह" हो गई। पढ़ें पूरी खबर-
HR Breaking News (नई दिल्ली)। राजस्थान(Rajasthan) के सिरोही(Sirohi) जिले से हैरान करने वाली खबर है। 40 साल की सास को 27 साल का दामाद भगा कर ले गया। 2 दिन तक ससुर ने दामाद(Saas Damad Affair) और अपनी पत्नी को तलाशा लेकिन जब दोनों ही नहीं मिले तो पुलिस की शरण ली और अब केस दर्ज कराया है। सिरोही(Sirohi) जिले की अनादरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
महिला के पति ने दामाद पर किया केस-
अनादरा थाने(Anadra Police Station) के थाना अधिकारी बलभद्र ने बताया कि सियाकरा गांव(Siyakara Village) में रहने वाले करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले बेटी की शादी नारायण जोगी नाम के एक युवक के साथ की थी। 6 से 7 साल में शादी के दौरान दोनों के 3 बच्चे हुए।
ससुर को टली कर सास को भगा ले गया दामाद-
शादी के बाद वार त्यौहार दामाद नारायण जोगी घर पर आता और कई बार ससुर और दामाद दोनों बैठकर शराब पीते। किसी को पता ही नहीं चला कि इस बीच में सास और दामाद के बीच में संबंध बन गए। अब 30 दिसंबर को नया साल(New Year) मनाने की एवज में नारायण जोगी(Narayan Jogi) अपनी एक बेटी को लेकर अपने ससुर के घर आया। वहां पर दोनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान नारायण ने कम शराब पी लेकिन ससुर को ज्यादा शराब पिलाता गया। ससुर को इतनी शराब पिला दी कि वह अचेत हो गया और वही सो गया।
न्यू ईयर(New Year) की रात हुआ था कांड-
31 दिसंबर को दोपहर में जब ससुर की आंख खुली तो पता चला कि नारायण घर से गायब है। साथ में सास भी घर पर नहीं है। इस पर ससुर ने दोनों की तलाश की लेकिन दोनों नहीं मिले। उसके बाद रविवार को भी दोनों की तलाश आसपास के गांवों में की और अन्य रिश्तेदारों के यहां भी जांच पड़ताल की। लेकिन जब दोनों नहीं मिले तो रविवार रात दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
पुलिस कर रही जांच-
थाना अधिकारी ने बताया कि बेहद अजब-गजब तरह का यह केस है, लेकिन जांच पड़ताल कर रहे हैं। दामाद नारायण के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नारायण के तीन बच्चे हैं। जबकि उसके सास के तीन बेटियां और एक बेटा है। सबकी शादी कर दी गई है।
