home page

Love affair : बहू के कमरे से रात को आ रही थी आवाज, सास ने छुपकर देखा तो उड़ गए होश

Extramarital Affair - पति पत्नी का रिश्ता नाजूक डोर से बंधा होता है। जब दोनों के बीच प्यार और विश्वास कम होने लगता है तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है और कब उनकी शादीशुदा लाइफ में कोई तसीरा आ जाता है पता भी नहीं चलता। यहां भी इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पति दूसरे शहर में नौकरी करता था। ऐसे में महिला सास-ससुर के साथ रहती थी। वहां उसका एक युवक के साथ अफेयर हो गया। एक दिन कमरे में रंगरलियां मना रहे थे कि तभी सास आ जाती है। जानिये आगे की कहानी- 

 | 
Love affair : बहू के कमरे से रात को आ रही थी आवाज, सास ने छुपकर देखा तो उड़ गए होश 

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपी (UP News) के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल रात को बहू के बेडरूम में हो रही खटपट से सास की नींद टूट गई। ऐसे में सास बहू के कमरे के पास पहुंची और खिड़की से अंदर झांका तो उसके होश उड़ गए। बहू कमरे के अंदर अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। मामला गगहा क्षेत्र के एक गांव का है। जहां प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल में प्रेमी आया।

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि प्रेमिका (Extramarital Affair) ने आधी रात प्रेमी को अपने कमरे में बुला लिया और उसके साथ प्यार भरी बातें करने लगी। तभी अचानक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पकड़ लिया। विवाहिता का पति चंडीगढ़ में नौकरी करता है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी प्रेमी रिश्ते में युवती का चचेरा भाई है।


गौरतलब है कि गगहा इलाके के एक गांव के टोला निवासी युवक की शादी 24 अप्रैल 2024 को झंगहा क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। चचेरा भाई अक्सर बहन के ससुराल आता जाता था। भाई होने की वजह से कभी किसी ने रोक-टोक भी नहीं की। लेकिन बीते दो दिन पहले यानी की गुरुवार की आधी रात को गहरी नींद में सो रहीं विवाहिता की सास की अचानक आंख खुली और उन्हें कुछ अजीब सी आवाजे सुनाई दीं। यह सुन वह अपने कमरे से बाहर निकलती है तो वे अवाजेंं  बहू के कमरे से आ रही थीं। सास, बहू के कमरे के बाहर पहुंचती है और उसे गेट खोलने को कहती है। मगर काफी समय तक जब दरवाजा नहीं खुलता तो सास खिड़की से झांक कर कमरे के अंदर देखती है तो बिस्तर पर एक मोजा पड़ा होता है और बेड के नीचे किसी लड़के का जूता दिखाई देता है।


यह सब देखने के बाद सास कमरे का गेट बाहर से लगा देती है और परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाती है। परिवार के लोग किसी तरह से कमरे का गेट खोलते हैं और अंदर घुसकर तलाशी लेते हैं। तभी परिवार के किसी एक सदस्य की नजर एक युवक पर पड़ती है जो कमरे के अंदर ही छुपा था। विवाहिता के घरवालों के होश तब उड़े जब उन्होंने देखा कि ये तो बहू का चचेरा भाई है। गुस्से में आकर घर के सदस्यों ने यूवक को लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया।

यूवक ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं


बहू के घरवालों ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया और मायके वालों को तत्काल ससुराल में बुलाया। बहू के ससुराल और मायकेवालों सहित युवक-यूवती को गगहा थाने में ले जाया गया। थाने में दोनों की पंचायत चली। इसी बीच यूवक ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार आज से नहीं बल्कि लंबे समय से करते हैं। जब पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की तो दोनों शादी की बात पर अड़ गए। थाने में कम से कम दो घंटे तक पंचायत चली, मगर निर्णय नहीं निकला।


पुलिस कर रही महिला के पति का इंतजार


पुलिस महिला के पति का चंडीगढ़ से आने का इंतजार कर रही है। वहीं इस मामले में गगहा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक मामला है। दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से मामले के निस्तारण की बात कही है और अगर कोई पक्ष कार्रवाई करना चाहेगा तो तहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।