home page

Love Story : 19 साल के लड़के को 18 साल की लड़की से हुआ प्यार, मचा बवाल

प्यार एक एहसास होता है। किसी भी उम्र में किसी से भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ इस युवक के साथ हुआ। युवक की मार्केट में एक लड़की से मुलाकात हुई और उन्हें एक-दूजे से प्यार हो गए। दोनों एक होना चाहते हैं लेकिन उनके परिवारवालों को ये मंजूर नहीं। 

 | 
Love Story : 19 साल के लड़के को 18 साल की लड़की से हुआ प्यार, मचा बवाल

HR Breaking News (नई दिल्ली)। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जो न उम्र देखता है और न बंदिशें। राजस्थान के चूरू में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल तीन महीने पहले मार्केट में हुई एक मुलाकात में युवक और युवती दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों अब एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. हालांकि दोनों के घरवाले प्यार की राह में बाधा बने हुए हैं. इसी को लेकर अब ये प्रेमी जोड़ा पुलिस पास पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : UP के इन जिलों में बनाएं जाएंगे बाईपास और हाईवे, 7000 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

जानकारी के अनुसार, चूरू कोतवाली थाना इलाके के युवक और युवती एसपी दफ्तर पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. चूरू के वार्ड 47 निवासी अमन ने बताया कि वार्ड 36 निवासी मनीषा से उसकी मुलाकात तीन महीने पहले मार्केट में एक जनरल स्टोर पर हुई थी. इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. अब हम लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन मनीषा के परिजन इसके खिलाफ हैं. साथ ही वह हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस वजह से एसपी साहब से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

शादी की उम्र का इंतजार

ये भी पढ़ें : Indian Railways: इस ट्रेन में हर रोज खाली जाती हैं सीटें, 63 करोड़ का हुआ घाटा


अमन और मनीषा दोनों ही 9वीं क्लास तक पढ़े लिखे हैं. अमन ने बताया कि इस रिश्ते से उसके परिजन सहमत हैं. जबकि युवती के परिजन लगातार धमकियां दे रहे हैं. साथ ही बताया वह और मनीषा दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं. हालांकि उनके आगे अब उम्र अड़चन बन रही है. अमन जहां 19 वर्ष का है, तो मनीषा 18 साल 3 महीने की है. कानून के मुताबिक, अभी अमन को शादी के लिए दो वर्ष और इंतजार करना होगा।