home page

Love Tips : कभी अनजाने में भी न करें ये गलती, छोड़ कर चला जाएगा आपका पार्टनर

Don'ts For Men In Relationship: कभी लापरवाही में तो अभी अनजाने में, बहुत से पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ अपना रिश्ता खराब कर लेते हैं. कई बार तो लड़कों को ये समझ ही नहीं आता कि आखिर उनकी गर्लफ्रेंड या पार्टनर उनसे दूर क्यों हो गई. आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : फिर वे इसका कोई ना कोई कारण खोजने की कोशिश करते हैं ताकि खुद को समझा सकें कि ये रिलेशनशिप आखिर क्यों वर्क नहीं कर पाई. जैसे, वो बहुत एंबीसियस है या हमारी ट्यूनिंग नहीं बन पाई इत्यादि.

हालांकि इन सबसे अलग आपको कुछ और जानने और समझने की जरूरत है. ताकि आपके रिश्ते में कभी खटास ना आए और आपकी पार्टनर आपसे कभी दूर ना जाए. इस बारे में ही यहां बताया गया है.

Chanakya Niti: स्त्री करने लगे ये इशारे तो इस काम के लिए है तैयार, ना करें देरी


सारे निर्णय खुद लेना


अपने विज़न को लेकर क्लियर रहने वाले पुरुष महिलाओं को आकर्षित करते हैं. लेकिन जब आप लाइफ से जुड़े सभी निर्णय खुद करते हैं और अपनी पार्टनर को इसमें इनवॉल्व नहीं करते तो यह बात महिलाओं को पसंद नहीं आती है. क्योंकि आपका ऐसा करने का एक अर्थ यह भी निकलता है कि आप अपनी पार्टनर को इस योग्य नहीं समझते हैं.


आपका फ्लर्ट और हंसी मजाक


कुछ पुरुषों को फ्लर्ट करने की आदत होती है और कुछ हंसी-मजाक बहुत अधिक करते हैं. इन दोनों में ही कोई बुराई नहीं है, जब तक आप एक रेस्पेक्टिव लाइन को बनाए रखते हैं. लेकिन ज्यादातर महिलाएं यह पसंद नहीं करती हैं कि उनका पार्टनर उनके सामने किसी और से फ्लर्ट करे या अन्य महिलाओं के साथ बहुत अधिक हंसी-माजक में इंवॉल्व हो. वो आपको ऐसा करने पर जरूर टोकेंगी और आपको उसकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए. ऐसा ना करने पर आप उसे खो सकते हैं.

Chanakya Niti: स्त्री करने लगे ये इशारे तो इस काम के लिए है तैयार, ना करें देरी


'उसके' सर्कल की वैल्यू ना समझना


रिलेशन में आने के बाद या शादी के बाद कई पुरुष अपनी पार्टनर के सर्कल को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. जैसे, उसके सर्कल में जो बॉयज हैं वो उनसे बात ना करें, दोस्तों के साथ ज्यादा बाहर ना जाए, जहां भी जाए मेरे ही साथ जाए इत्यादि.

आपके ऐसा करने से आपकी पार्टनर को लगता है आप उस पर विश्वास नहीं करते हैं या उसकी लाइफ को कंट्रोल कर रहे हैं. खासतौर से प्यार के रिश्ते में विश्वास ही बड़ी चीज है और आज के समय में कोई भी लड़की अपनी लाइफ का कट्रोल किसी और के हाथ में नहीं देना चाहती. ऐसा करने की भूल बिल्कुल ना करें.

Chanakya Niti: स्त्री करने लगे ये इशारे तो इस काम के लिए है तैयार, ना करें देरी


बेडरूम में मनमानी करना


जो पुरुष बेडरूम लाइफ में अपनी पार्टनर की सहजता और इमोशन्स को अनदेखा करते हैं, उनकी पार्टनर उनसे दूरी बना लेती हैं. क्योंकि महिलाओं को लाइफ में सबकुछ प्यार और म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ चाहिए होता है. पार्टनर द्वारा खुद के दर्द और कंफर्ट को अनदेखा किया जाना किसी भी महिला को पसंद नहीं आता है.