home page

LPG Price : सुबह सुबह लगा तगड़ा झटका, इतना महंगा हो गया LPG सिलेंडर

Breaking News : आज सुबह सुबह आम आदमी के लिए बुरी खबर आ गयी है क्योंकि एक बार फिर से रसोई का बजट बिगड़ने वाला है, आज LPG जैसे के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं | आइये डिटेल में जानते हैं कितने बढ़े हैं दाम 

 | 
सुबह सुबह इतने महंगे हो गए LPG सिलेंडर

HR Breaking News, New Delhi : हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपन‍ियों की तरफ से गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव क‍िया जाता है. 1 जून को भी कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत 83 रुपये कम हुई थी, इसके बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली थी. लेक‍िन इस बार तेल कंपन‍ियों ने 4 जुलाई को गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. इस बार ऑयल मार्केट‍िंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा द‍िया है. आपको बता दें इस बार 1 जुलाई को गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था.

Income Tax : इन लोगों को नहीं मिलेगी कोई छोट, देना होगा 30% टैक्स

द‍िल्‍ली में घरेलू स‍िलेंडर की कीमत 1103 रुपये

न्‍यूज एजेंसी एएनआई की र‍िपोर्ट के अनुसार 19 किलो वाला कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी द‍िल्‍ली में 1,773 रुपये की बजाय 1,780 रुपये में म‍िलेगा. यानी अब इसके ल‍िए पहले से 7 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. खबर ल‍िखे जाने तक नई कीमत इंड‍ियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी नहीं हुई हैं. न्‍यूज एजेंसी की तरफ से बताया गया क‍ि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यह द‍िल्‍ली में पुरानी कीमत 1103 रुपये पर ही म‍िलेगा.

चार महीने बाद 7 रुपये की तेजी

Income Tax : इन लोगों को नहीं मिलेगी कोई छोट, देना होगा 30% टैक्स
ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों की प‍िछले चार महीने से लगातार गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती करके उपभोक्‍ताओं को राहत दी जा रही थी. लेक‍िन आज से कीमत में मामूली तेजी आई है. 1 मार्च 2023 को स‍िलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी. उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब स‍िलेंडर के दाम में चार महीने बाद 7 रुपये की तेजी आई है.

1 जून के अनुसार मेट्रो स‍िटी में गैस स‍िलेंडर का रेट
द‍िल्‍ली----1773 रुपये
कोलकाता----1895.50 रुपये
मुंबई----1733.50 रुपये
चेन्‍नई----1945 रुपये

Income Tax : इन लोगों को नहीं मिलेगी कोई छोट, देना होगा 30% टैक्स