FASTAG के नियमों में बड़ा बदलाव, NHAI ने जारी की गाइडलाइन
FASTAG - वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल अब टोल प्लाजा पर 'लूज फास्टैग' या 'टैग इन हैंड' करके चालाकी दिखाना महंगा पड़ेगा. आपको बता दें कि NHAI ने इसे लेकर सख्त नियम बनाए हैं. ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूत है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी नई गाइडलाइन-

HR Breaking News, Digital Desk- (FASTAG) टोल प्लाजा पर अब 'लूज फास्टैग' या 'टैग इन हैंड' करके चालाकी दिखाना महंगा पड़ेगा. NHAI ने इसे लेकर सख्त नियम बनाए हैं. यदि आप फास्टैग को विंडस्क्रीन पर लगाने के बजाय हाथ में लेकर दिखाते हैं, तो उसे तुरंत ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट कर दिया जाएगा. इससे आपको टोल प्लाजा से निकलने में परेशानी होगी और जुर्माना भी लग सकता है.
कई वाहन मालिक फास्टैग को विंडस्क्रीन (Fastag to windscreen) पर चिपकाने के बजाय हाथ में लेकर या डैशबोर्ड पर रखकर टोल से गुजरते हैं. इससे टोल प्लाजा पर जाम लगता है और धोखाधड़ी व तकनीकी गड़बड़ी की आशंका बढ़ती है. यह गलत चार्जबैक जनरेट (generate charge bank) करता है, टोल बंद होने पर भी टैग का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जिससे पूरी इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रणाली प्रभावित होती है.
NHAI की सख्ती का कारण-
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय ने आगामी 'एनुअल पास सिस्टम' और 'मल्टी-लेन फ्री फ्लो' (MLFF) जैसी योजनाओं को देखते हुए फास्टैग नियमों में सख्ती बरती है. मंत्रालय का कहना है कि फास्टैग की प्रामाणिकता और सिस्टम की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए "लूज फास्टैग" (बिना जुड़े फास्टैग) की रिपोर्टिंग और उन पर त्वरित कार्रवाई आवश्यक है.
अब क्या होगा?
अब सभी टोल ऑपरेटरों और कंसेशनर (Toll operators and concessionaires) को लूज फास्टैग की रिपोर्टिंग के लिए एक डेडिकेटेड ईमेल आईडी (e-mai id) दी गई है, जिस पर ऐसी घटनाएं तुरंत रिपोर्ट करनी होंगी. रिपोर्ट मिलते ही एनएचएआई संबंधित फास्टैग को ब्लैकलिस्ट (blacklist) कर देगा. इससे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहेगी और टोल ऑपरेशन ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो सकेगा.
98 प्रतिशत से ज्यादा की पहुंच, फिर भी लापरवाही क्यों?
भारत में फास्टैग (fastag) की पहुंच 98 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है और यह देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (electronic toll collection) में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है. ऐसे में Loose फास्टैग जैसी लापरवाहियों को सहन नहीं किया जाएगा.