आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट, खाते में आएंगे 2 लाख 15 हजार रुपये
DA Arrears update : कर्मचारियों के लिए नए साल में लगातार खुशखबरियां आ रही हैं। केंद्र सरकार ने एक तरफ 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को मंजूरी दे दी है तो दूसरी ओर नवंबर माह के एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों से डीए में बढ़ौतरी कन्फर्म हो चुकी है। इसी बीच 18 महीने के बकाया डीए एरियर (DA Arrears) पर भी बड़ा अपडेट आ गया है।

Hr Breaking News (DA Arrears latest update) : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट आया है। कोरोना से देश ही नहीं, पूरी दुनिया प्रभावित हुई। इसी कोरोना काल में भारत में केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कई बड़े कदम उठाए।
इन्हीं में एक फैसला जनवरी 2020 से जून 2021 तक के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (dearness allowance) को रोकने का फैसला था। तब सरकार की तरफ से 18 महीने तक डीए और डीआर (18 month DA Arrears) का भुगतान नहीं किया गया। अब, इसी साल बकाया डीए एरियर मिलने की पूरी संभावनाएं हैं।
ये भी जानें : DA Hike : आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा सीधा फायदा
केंद्र सरकार ने कोरोना काल में 18 महीने का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (18 months DA DR Arrears ) भत्ता नहीं दिया था। वहीं, कर्मचारी और पेंशनर्स भुगतान की मांग लगातार उठा रहे हैं। यह बकाया डीए एरियर (DA Arrears) मिलने से करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी फोर सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज की नेशनल काउंसिल के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी बकाया डीए एरियर (DA Arrears) जारी करने का आग्रह किया है।
8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद, डीए एरियर भी मिलेगा
कर्मचारियों की बड़ी मांग 8वां वेतन आयोग के गठन की थी। इस मांग को मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है। अब कर्मचारियों को पूरी आस है कि डीए एरियर (DA Arrears) पर भी मोदी सरकार सरप्राइज देगी और जल्द ही 18 महिने का डीए एरियर (DA Arrears) जारी किया जाएगा। मीडिया सूत्र भी संकेत दे रहे हैं कि इसी साल कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर को जारी कर दिया जाएगा।
ये भी जानें : DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा
लगातार आग्रह का पड़ेगा असर
केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर (DA Arrears latest update) को लेकर कर्मचारी मजदूर संघ लगातार आग्रह कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मजदूर संघ के पदाधिकारी मुकेश सिंह ने भी 18 महीने का बकाया डीए एरियर जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने वत्त मंत्री को भी पत्र लिखकर कर्मचारियों की आवाज को बल दिया है। वहीं, लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कोरोना महामारी से वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ने का हवाला देते हुए बकाया डीए एरियर (DA Arrears) डीआर को देना व्यावहारिक नहीं बताया था।
क्या होता है महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के जीवन को समय के साथ बढ़ती महंगाई के साथ संतुलित करने के लिए सरकार की ओर से हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA) को संसोधित किया जाता है। यह कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जुड़कर मिलने वाला पैसा होता है। इससे कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलती है।
दो लाख से ज्यादा का मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों का 18 महीने का डीए बकाया है। इसके भुगतान से केंद्रीय कर्मचारियों को दो लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। कर्मचारियों के लेवल-एक श्रेणी के कर्मियों को डीए एरियर (DA Arrears) में 11 हजार 880 रुपये से लेकर 37 हजार 554 रुपये तक मिल सकता है। वहीं, श्रेणी लेवल-13 के कर्मचारियों को 1 लाख 23 जहार रुपये से 2 लाख 15 हजार रुपये तक बकाया एरियर का लाभ मिल सकता है।