Mall Road: सबसे खूबसूरत है भारत के 7 मॉल रोड़, अंग्रेजों ने अपने घूमने के लिएकरवाया था निर्माण
HR Breaking News (ब्यूरो) : हमारे देश के हिल स्टेशनों में एक जगह सबसे आम दिखेगी, और वो हैं यहां के मॉल रोड्स। जी हां, इतनी भीड़-भाड़ पहाड़ी जगहों की आकर्षक जगहों पर देखने को नहीं मिलेगी, जितनी यहां के माल रोड्स में होती है।
पर्यटकों को जब भी कुछ खरीदने या खाना होता है, वो सीधा हिल स्टेशनों इस जगह पर पहुंच जाते हैं। आप भी सोचते होंगे कि हर हिल स्टेशन पर मॉल रोड होना कैसे संभव है, इसका इतिहास कैसा था और इसका नाम मॉल रोड कैसे पड़ा, ऐसे सवाल यात्री यहां आकर जरूर पूछते हैं। चलिए फिर हम आपको कुछ इन्हीं सवालों के जवाब इस लेख के जरिए देते हैं।
Indian Tourist Spots: ये है भारत की 5 जगहें जो रात को हो जाती है और भी ज्यादा खूबसूरत
17 वीं शताब्दी में, मॉल शब्द का मतलब एक सैर वाली जगह, सड़क का एक सेक्शन था, जहां लोग छुट्टियों के दिनों में घूमना-फिरना पसंद करते थे। 18वीं सदी के भारत में, मॉल रोड सैनिकों का घर हुआ करता था। मॉल रोड का उस समय अर्थ था 'विवाहित कपल्स के रहने के लिए जगह और लिविंग लाइन रोड’.
मॉल रोड शॉपिंग के बिना भारत के किसी भी लोकप्रिय हिल स्टेशन की यात्रा अधूरी है। ज्यादातर आवास विकल्प, रेस्टोरेंट और दुकानें इन मॉल की सड़कों और स्थित हैं। इन जगहों पर आपातकालीन वाहनों को छोड़कर किसी अन्य वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है।
Indian Tourist Spots: ये है भारत की 5 जगहें जो रात को हो जाती है और भी ज्यादा खूबसूरत
शिमला
भारत में सबसे प्रसिद्ध मॉल रोड में से एक, शिमला माल रोड शहर का एक प्रमुख हैंगआउट और शॉपिंग क्षेत्र है। शिमला का माल रोड प्रभावशाली ब्रिटिश औपनिवेशिक इमारतों से अटा पड़ा है।
द माल रोड - मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी माल रोड का नजारा आपको अंग्रेजों के जमाने में ले जाएगा। मॉल रोड यहां आने वाले यात्रियों के बीच काफी फेमस है, इसे दून घाटी के अद्भुत नजारों के साथ एक बेहद ही खूबसूरत हैंगआउट प्लेस माना जाता है।
Indian Tourist Spots: ये है भारत की 5 जगहें जो रात को हो जाती है और भी ज्यादा खूबसूरत
चौरास्ता या मॉल - दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग में चौरास्ता या मॉल वह जगह है जहां आपको कुछ सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन दुकानें देखने को मिलेंगी। दार्जिलिंग का मॉल रोड भी एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।
माल रोड - नैनीताल, उत्तराखंड
नैनीताल में माल रोड प्रसिद्ध नैनी झील के सामने है, यहां से नैनी झील में बोटिंग करते हुए लोगों को देख सकते हैं। यही नहीं, यहां के आसपास के पहाड़ मॉल रोड की शोभा को और बढ़ा देते हैं। 1.5 किमी लंबी ये सड़क मेपल के पेड़ों से अटी पड़ी है और पतझड़ के महीनों में बेहद शानदार दिखती है।
माल रोड - मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप हिमाचली हस्तशिल्प खरीदना चाहते हैं, तो मनाली के मॉल रोड में कई शोरूम, ट्रेडिशनल ऊनी सामान आराम से दिख जाएंगे। मनाली का रोड भी लोगों के बीच काफी आकर्षक है।
Indian Tourist Spots: ये है भारत की 5 जगहें जो रात को हो जाती है और भी ज्यादा खूबसूरत
माल रोड - देहरादून, उत्तराखंड
ये मॉल रोड वो जगह है, जहां आपको टेस्टी खाना और स्थानीय स्मृति चिन्ह देखने को मिल जाएंगे। ये घूमने और व्यस्त पर्यटन शहरों को देखने के लिए परफेक्ट जगह है।
