mehngai bhatta july 2025 : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की मौज, AICPI के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते में इतने फिसदी का इजाफा
DA hike july 2025 : कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता बहुत बड़ा हिस्सा है। यह 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में अंतिम संशोधन है। इसके बाद नया वेतन आयोग लागू हो जाएगा। महंगाई भत्ते की इस बढ़ौतरी से कर्मचारियों को नए वेतन आयोग में भी सैलरी बढ़ौतरी (Salary Hike) में लाभ मिलने वाला है।

Hr Breaking News (july 2025 ka mehngai bhatta) : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी तो दूसरा संशोधन जुलाई (DA Revision July 2025) से लागू होता है। महंगाई भत्ता ही कर्मचारियों को उनकी वास्तविक सैलरी दिलाने का काम करता है। बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों को सैलरी मिलती है।
इस आधार पर तय किया जाता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते का संशोधन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) पर आधारित होता है। हर 12 महीने के औसत आंकड़ों पर यह तय किया जाता है कि महंगाई भत्ते (mehngai bhatta) में कितने बढ़ोतरी की जाएगी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के लिए बेस ईयर भी जरूरी है जो कि 7वें वेतन आयोग के तहत 2016 रखा गया है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आए सामने
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़े भी सामने आए हैं। इन आंकड़ों के तहत कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होना कंफर्म हो गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) के लिए अब तक 3 महीने के आंकड़े आ चुके हैं। केवल जून के आंकड़े आने बाकी है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट है।
लगातार बढ़ रही है महंगाई
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मैं 2025 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 0.5 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 143.5 से बढ़कर 144 हो गया है। इन आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते (Mahngai bhatta July 2025) में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि जून में भी ऐसा एआईसीपीआई .5 प्रतिशत बढ़ सकता है।
कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 0.5 अंक बढ़ कर जून में 144.5 हो सकता है। इसको 12 महीने के औसत 144.17 से कैलकुलेट करने पर महंगाई भत्ता (DA) करीब 59% हो रहा है। राउंड फिगर में सरकारी से 59% ही कर सकती है। इससे कर्मचारियों (Employees) की जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी मिलेगी और यह 55% से बढ़कर 59% हो जाएगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े इस वृद्धि (DA Hike) पर मोहर लगाते नजर आ रहे हैं
क्या होता है ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का प्रयोग महंगाई (Inflation) को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। सरकार इसको महंगाई को नियंत्रित करने और पॉलिसी बनाने के लिए प्रयोग करती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े बढ़ने का मतलब है कि औद्योगिक श्रमिकों के रोजमर्रा के खर्च बढ़ गए हैं और इससे महंगाई भत्ता बढ़ जाएगा। केंद्र सरकार की ओर सही से बैलेंस करने की कोशिश की जा रही है। महंगाई भत्ते में जनवरी और जुलाई में रिवीजन देखने को मिलता है।
कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का सीधा-सीधा फायदा कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का मिलेगा। बेसिक सैलरी पर प्रतिशत (Basic Salary) के हिसाब में महंगाई भत्ता दिया जाता है। इसके साथ ही ईपीएफ और ग्रेच्यूटी भी बढ़ जाती है। अगर बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 55% डीए से बढ़कर 59% डीए होने पर महंगाई भत्ते के रूप में 10620 रुपए प्रति महीना मिलेंगे। फिलहाल बेसिक सैलरी के हिसाब से 9900 रुपए महंगाई भत्ता मिल रहा है। साफ है कि हर महीने 720 रुपए का इजाफा (Salary Hike) होगा। वहीं दूसरी तरफ जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है उसको 29500 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। अभी 27500 डीए (DA in Basic Salary) के रूप में मिलते हैं। इससे सीधा-सीधा 2000 हजार रुपये प्रति महीने और 24000 सालाना का लाभ होगा।