UP के इस शहर में भी चलेगी मेट्रो ट्रेन, केंद्र और राज्य सरकार ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा भूमि का सर्वे
UP News : उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश को एक और सौगात मिली है। केंद्र सरकार (center govt) और राज्य सरकार (UP Govt) की ओर से यूपी के एक और प्रमूख शहर में मेट्रो (New Metro UP) को मंजूरी दे दी गई है। मेट्रो की मंजूरी से लोगों में खुशी की लहर दोड़ गई है। मोदी योगी की जोड़ी ने यूपी के विकास के पहिए को चलाने के लिए यह एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
HR Breaking News (UP New Metro Line) उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार का एक और कदम आगे बढ़ा है। अब उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख शहर में केंद्र की मोद सरकार और यूपी की योगी सरकार (yogi govt) ने नई मेट्रो की सौगात दी है।
मेट्रो को यहां के लिए मंजूरी दे दी है। जल्द ही उत्तर प्रदेश वासियों के लिए इस योजना को धरातल पर लाया जाएगा।
कंपनी का किया जाएगा चयन
मेट्रो (New Metro line in UP) की मंजूरी के लिए शहर में जमीन का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए कंपनी को भी चयनित किया जाएगा। शहर के लगातार हो रहे विस्तार के चलते योगी मोदी सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। लोगों को ट्रांसपोर्ट (Metro Transport) का सुगम साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है।
पीएम मोदी का भी है खास नाता
जिस शहर में मेट्रो (New Metro Line UP) को मंजूरी दी गई है, उस शहर से पीएम मोदी का खास नाता है। मां गंगा की नगरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेट्रो ट्रेन (Metro Rail UP) का सपना साकार होने वाला है। राज्य और केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है।
रोपवे की भी सवारी भी होगी शुरू
उत्तर प्रदेश (UP News) के वाराणसी में रोप-वे (Varanasi Rope Way) की सवारी जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए लोकापर्ण की तारीख भी लगभग फाइनल हो चुकी है। वहीं वाराणवी में मेट्रो संचालन की सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है।
प्रशासन की ओर से शहर के विस्तार को देखते जल्द ही सर्वे के लिए राइट्स सहित अन्य कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी गई है। इस साल के आखिर तक सर्वे शुरू हो जाएगा।
2014 के बाद शहर का हो रहा विस्तार
यूपी में साल 2014 के बाद से वाराणसी (Varanasi) का विस्तार हो रहा है। यहां पिंडरा, चोलापुर और चौबेपुर तक विस्ता हो चुका है। वाराणसी में शहर से लगते गांवों में कॉलोनियां, औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थान भी खुले हैं।
वहीं, वाराणसी में रिंग रोड और वाराणसी-प्रयागराज (banaras) राजमार्ग पर स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बनेगा। इसके साथ ही कई अस्पताल और औद्योगिक इकाईयां भी खुलने वाली हैं।
वाराणसी यहां भी होगा विस्तार
वाराणसी के विस्तार (Varanasi Metro Route) की बात करें तो राजघाट पुल के समानांतर सिक्सलेन का पुल गंगा पर बन रहा है। इसके बाद पड़ाव और रामनगर (Varanasi Metro) सहित अन्य इलाके शहर से जुड़ जाएंगे।
ऐसे में सुगम यातायात के लिए मेट्रो बेहतरीन विकल्प है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि लगातार शहर में बढ़ रही आबादी और विस्तार को देखते हुए यहां मेट्रो का संचालन की जरूरत है।
यह होगा रूट वाराणसी मेट्रो का रूट (Varanasi Metro Route)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फिलहाल रोपवे की परियोजना पर कार्य चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद शहर के बाहरी इलाकों और मुख्य राजमार्गों को जोड़ते हुए मेट्रो (Varanasi Metro) का संचालन किया जाएगा। अब तक की जानकारी के अनुसार कैंट स्टेशन को ट्रैफिक का मल्टी मोडल टर्मिनल (Multi Model terminal) बनाया जाएगा।
यहीं से रोपवे अन्य रूटों पर संचालित होगी। कैंट स्टेशन पर मेट्रो, ट्रेन, रोपवे और शहर के अंदर (Rope way Varanasi) एसी बसों को संचालित किया जाएगा। यहां पर सभी का इंटीग्रेटेड कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। लोगों को शहर में हर जगह बेहतर कनेक्टिवीटी मिलेगी।
कब होगा रोपवे का लोकापर्ण
मेट्रो (New Metro Line UP) से पहले रोपवे का लोकार्पण किया जाएगा। यह नवंबर मे किया जाना है। इसके लिए काम कर रही एजेंसी को आखिरी तारीख दे दी गई है। बीच में कोई अन्य स्टेशन का उद्घाटन नहीं किया जाएगा। पूरी योजना को ऐक साथ शुरू किया जाएगा।
