home page

Gurugram के इन 2 रूट्स पर भी चलेगी मेट्रो, मिल गई मंजूरी, जानें रूट

Gurugram Metro Corridor : गुरुग्राम एक उभरता शहर है। बीते कुछ समय में गुरुग्राम शहर में मेट्रो का भी खूब विकास हुआ है। अब गुरुग्राम में के 2 ओर रूट्स  पर भी मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है और इन मेट्रो कॉरिडोर (Gurugram Metro News) को बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है और इसके रूट भी तय कर लिए गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
Gurugram के इन 2 रूट्स पर भी चलेगी मेट्रो, मिल गई मंजूरी, जानें रूट

HR Breaking News (Gurugram Metro) गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, क्योंकि अब गुरुग्राम मेट्रो नेटवर्क (Gurugram metro corridor) का एक्सटेंशन होने वाला है। गुरुग्राम में हाल ही में दो नए कॉरिडोर को लेकर मंजूरी दे दी गई है और अब जल्द ही गुरुग्राम में 2 रूट्स  पर भी मेट्रो दौड़ती नजर आने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इन दो मेट्रो कॉरिडोर के रूट्स क्या होने वाले हैं। 

दो नए मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली मजूंरी 
 

दरअसल, आपको बता दें कि हरियाणा मॉस रैपिड ट्रांसपोर्ट (Haryana Mass Rapid Transport) कारपोरेशन की ओर से गुरुग्राम में दो नए मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मजूंरी दे दी है। बता दें कि गुरुग्राम के ये दो नए मेट्रो कॉरिडोर भोंडसी, रेलवे स्टेशन, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन और सेक्टर 5 को आपस में कनेक्ट करेंगे।

जैसे ही इसके लिए डीपीआर की मंजूरी मिलती है तो उसके साथ ही 6 महीने के अंदर ट्रैफिक स्टडी पर काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि HMRTC ने रेलवे स्टेशन, भोंडसी, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और सेक्टर 5 को कनेक्ट करने वाले नए कॉरिडोर के लिए डीपीआर की मंजूरी दे दी है। 

कहां से कहां तक बनेगा पहला मेट्रो कॉरिडोर 
 

बता दें कि गुरुग्राम का पहला मेट्रो कॉरिडोर (Gurugram's metro corridor) भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक बनाया जाने वाला है, जो 17 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। बता दें कि यह रास्ता सुभाष चौक, राजीव चौक और सोहना चौक जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों से होकर जा सकता है और इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

कितना लंबा बनेगा दूसरा प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर 
 

अगर दूसरी मेट्रो कॉरिडोर (Gurugram's metro corridor News) की बात करें तो दूसरा प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर 13.6 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है। ये मेट्रो कॉरिडोर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से होकर जाएगा और ये सेक्टर 5 से आपस में कनेक्ट होगा। मेट्रो कॉरिडोर का लक्ष्य ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी को पहले से कहीं बेहतर बनाएगा। इस मेट्रो कॉरिडोर से बड़ी सोसायटी और कॉमर्शियल सेंटर भी जोड़े जाएंगे। 

डीपीआर के लिए मांगे गए टेंडर 
 

दरअसल, मेट्रो योजना (Gurugram metro yojna) को लागू करने से पहले हरियाणा मेट्रो के दोनों ओर यात्री आवाजाही का अध्ययन किया जाएगा और प्रदेश में इन दोनों रूटों में यात्रियों की मांग,ट्रैफिक के दबाव और कनेक्टिविटी रूट की छानबीन कर इसे आखिरी रूप दिया जाएगा। एचएमआरटीसी की ओर से गुरुग्राम में इन मेट्रो कॉरिडोर के  डीपीआर के लिए टेंडर भी मांग लिए गए हैं।