Gurugram के इस रूट पर भी चलेगी मेट्रो, डीपीआर हो गई तैयार, कितने बनेंगे स्टेशन
Gurugram Metro Line : गुरूग्राम में मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अब सरकार कई बड़ी बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। अब गुरूग्राम वालों के लिए एक गुड न्यूज है। इस रूट पर मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए डिपीआर तैयार हो गई है। इस मेट्रो लाइन के बनने से लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
HR Breaking News - (New Metro Line)। गुरूग्राम में अब तेजी से मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। सरकार एक के बाद एक नये मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। इससे गुरूग्राम में मेट्रो का नेटवर्क मजबूत होगा। अब हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC) की तरफ से गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो लाइन (Gurugram New Metro Line) बिछाने के लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है।
इसे मंजूरी के लिए अलगे महीने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। HMRTC के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते साल 2024 नवंबर में एचएमआरटीसी से इस परियोजना की शुरुआती (ड्राफ्ट) डीपीआर (DPR) को मंजूरी मिली थी। इस मेट्रो लाइन को बनाने के लिए लगभग 8500 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सेक्टर-56 से पचगांव में बनने वाली मेट्रो लाइन के मंजूरी के लिए रखा गया था।
मेट्रो लाइन की मंजूरी पर जल्द लगेगी मुहर -
बोर्ड की मुहर लगने के बाद अब HMRTC की तरफ से इस परियोजना को एक बार HSIIDC के समक्ष सुझाव या आपत्ति के लिए भेजा जाएगा, क्योंकि यह ग्लोबल सिटी के पास से निकलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष इस परियोजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बता दें कि गुरूग्राम में बनने वाली नई मेट्रो लाइन के लिए ज्यादातर राशि हरियाणा सरकार की और से दी जाएगी।
HMRTC के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों को मेट्रो से कनेक्ट किया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पचगांव मेट्रो की डीपीआर (Pachgaon Metro DPR) तैयार की जा चुकी है। बैठक में एचएमआरटीसी (HMRTC) के प्रबंध निदेशक ने रिपोर्ट रखी कि डीएमआरसी से रैपिड मेट्रो (rapid metro) का संचालन वापस लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के सुपुर्द करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। जब तक GMRL को जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं सौंप दी जाती, तब तक डीएमआरसी-GMRL की तरफ से संयुक्त रूप से संचालन किया जाएगा।
नई मेट्रो लाइन पर बनाए जाएंगे इतने स्टेशन -
गुरूग्राम न्यू मेट्रो रूट 35.5 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर 28 नए मेट्रो स्टेशन (gurgaon new metro station) का निर्माण किया जाएगा। पहला स्टेशन सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के समीप गोल्फ कोर्स रोड पर बनाया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-61, 62, नरवाना कंट्री, सेक्टर-66, वाटिका चौक, सेक्टर-69, 70, 75, खेड़की दौला, सेक्टर-36ए, सेक्टर-88, 84, 85, 89, 86, 90, 91, सेक्टर-एम-15, एम-14, एम-नौ, एम-आठ, सेक्टर-पी-चार, पी-सात से होता हुआ अंतिम स्टेशन पचगांव में बनेगा।
अन्य मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए चल रहा अध्ययन -
HMRTC अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने आदेश दिए हैं कि डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से यशो भूमि मेट्रो स्टेशन (Yasho Bhoomi Metro Station) से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। डीएमआरसी ने 11 किलोमीटर लंबाई के इस रूट के तहत DPR तैयार करने की मंजूरी मांगी है।
2 मेट्रो रूट की तैयार की जाएगी DPR -
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC) ने दो मेट्रो रूट की डीपीआर को तैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को सौंपी है। अनुमान है कि अगले 3 से 4 महीने में राइट्स की तरफ से यह डीपीआर तैयार करके HMRTC को सौंप दी जाएगी।
