home page

Ghaziabad से नोएडा तक चलेगी मेट्रो, नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार

Ghaziabad metro line : गाजियाबाद में अब मेट्रो का विस्तार करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जल्द ही गाजियाबाद में मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। मेट्रो से गाजियाबाद और नोएडा को कनेक्ट किया जाएगा। नई मेट्रो लाइन के बनने से लाखों लोगों का सफर आसान होगा। चलिए जानते हैं विस्तार से

 | 
Ghaziabad से नोएडा तक चलेगी मेट्रो, नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार

HR Breaking News - गाजियाबाद में नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने के बाद अब सरकार मेट्रो नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस कर रही है। गाजियाबाद वालों के लिए अब एक गुड न्यूज़ आई है। गाजियाबाद में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है आने वाले कुछ ही दिनों में नोएडा से गाजियाबाद ब्लू लाइन मेट्रो से सीधे पहुंच पाएंगे। बता दें कि डीएमआरसी (DMRC) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मेट्रो स्टेशन बनाने की रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है। अब DMRC में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सैद्धांतिक तक मंजूरी मांगी है। जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद और मोहन नगर से वैशाली की परियोजना 2020 से निर्माणधीन है।

रिपोर्ट के अनुसार रेड लाइन (metro red line) पर न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक 3 किलोमीटर के मार्ग पर एक स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं ब्लू लाइन पर साहिबाबाद और नोएडा सेक्टर 62 के बीच 5 मेट्रो स्टेशन वाला 5.1 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) बनाया जाएगा। इसके अलावा ब्लू लाइन पर मोहन नगर से वैशाली तक 4 किलोमीटर का एलिवेटेड का विस्तार होगा, जिसमें चार स्टेशन होंगे और रेड लाइन पर गोकुलपुरी से अर्थला मेट्रो स्टेशन तक 12 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी।

एयरपोर्ट तक जाना हो जाएगा आसान

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City) से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर तक ब्लू लाइन का विस्तार किया जा रहा है। वहीं गोकुली पुरी से अर्थला पिंक लाइन भी डेवलप किया जा रहा है। अर्थलस में रेड लाइन रूट पर एक इंटरचेंज है। डीएमआरसी द्वारा तैयार किए गए रूटों के मसौदे से पता चला है कि शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) तक का रूट लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें एक स्टेशन भी होगा।

यहां पर अंडरग्राउंड बनाई जाएगी मेट्रो लाइन -

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक की दूरी लगभग 5.1 किलोमीटर की होगी। इसमें इंदिरापुरम शक्ति खंड और वसुंधरा सेक्टर 5 सहित कुल 5 नए मेट्रो स्टेशन (new metro station) का निर्माण किया जाएगा। 5 किलोमीटर वैशाली से मोहन नगर कॉरिडोर में कुल 4 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें प्रह्लादगढ़ी और वसुंधरा का सेक्टर 14 शामिल हैं। 12 किलोमीटर गोकुलपुरी से अर्थला कॉरिडोर में 4 किलोमीटर अंडरग्राउंट मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा, एलिवेटेड (8 किमी) का मिश्रण होगा। जिसमें हिंडन सिविल टर्मिनल सहित 8 स्टेशन होंगे।

लोनी को भी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी

यह कॉरिडोर लोनी को भी मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और दिल्ली सीमा से लगे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा। 300 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की अनुमानित निर्माण लागत के साथ, चारों कॉरिडोर की कुल 25 किलोमीटर लंबाई के लिए अनुमानित बजट 7,500 करोड़ रुपये है। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-साहिबाबाद (Electronic City-Sahibabad) लाइन की पिछली DPR, जिसकी लागत 1,873 करोड़ रुपये थी। फंड की कमी के कारण 2018 से रुकी हुई थी।