home page

mustard oil price : सरसों तेल के रेट गिरे धड़ाम, जानिये सोयाबीन और तिल तेल के भी ताजा भाव

mustard oil : हाल ही में सरसों तेल के दाम (sarso tel ka rate) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इसके साथ ही, सोयाबीन और तिल तेल के रेट में भी कुछ बदलाव हुए हैं। तेल के बाजार में हो रही इस हलचल के बीच यह जानना अहम है कि किस तेल का मूल्य (Cooking Oil latest Price) किस स्तर पर पहुंचा है और इससे आम लोगों पर क्या असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इन तेलों के ताजा भाव क्या हैं और बाजार में आने वाले समय में इनके दामों में क्या बदलाव हो सकता है।

 | 
mustard oil price : सरसों तेल के रेट गिरे धड़ाम, जानिये सोयाबीन और तिल तेल के भी भाव

Hr Breaking News (mustard oil price) :  खाद्य तेलों में इन दिनों हलचल मची हुई है, खासकर सरसों तेल के दामों पर इसका असर सबसे ज्यादा हुआ है। इस समय सरसों तेल के भाव (sarso tel rate) में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही, सोयाबीन और तिल तेल के भाव (soyabean oil price) में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 


इस बदलाव से उपभोक्ताओं को राहत तो मिली है, लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि तेल के अन्य प्रकारों के दाम (edible price update) किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में इनकी कीमतें घटने-बढ़ने से आम उपभोक्ताओं पर क्या  प्रभाव पड़ सकता है। आप खबर में खाद्य तेलों के ताजा भाव जान सकते हैं।

 

तेल-तिलहन के रेट में मंदी का कारण


उत्पादन संबंधी समस्याओं  के कारण अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में उछाल आया था, लेकिन हाल ही में देश के प्रमुख तेल-तिलहन बाजारों में मंदी (oilseeds price down) देखी गई। दूसरी ओर शिकागो एक्सचेंज में अभी भी तेजी बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर कमजोर मांग के कारण सरसों तेल और तिलहन के दाम घट गए, जबकि सोयाबीन तिलहन भी इस गिरावट से बच नहीं पाया। हालांकि, मूंगफली तेल, सोयाबीन तेल] कच्चा पामतेल (सीपीओ) और बिनौला तेल के दाम (oilseeds price) स्थिर रहे।

 

यह मानना है कारोबारियों का


खाद्य तेलों से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि पामोलीन और सीपीओ के महंगे होने के कारण इनका आयात कम हो सकता है, जिससे देशी तेलों की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। इस स्थिति में सरसों तेल (mustard oil) की मांग व रेट बढ़ सकते हैं। 
इसका असर सरसों के भाव पर भी पड़ सकता है। दूसरी ओर, सोयाबीन तिलहन की मांग कम होने की वजह से इनके दाम गिर गए हैं। फिर भी, सोयाबीन तेल की कीमतें स्थिर बनी रहीं।

 

तेल-तिलहन के ताजा भाव

 

सरसों तिलहन की कीमत (Cooking Oil Price) वर्तमान में 6,550 से लेकर 6,610 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तिलहन की बाजार में कीमत 6,260 से लेकर 6,635 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) की कीमत 14,501 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल का मूल्य 2,195 से 2,495 रुपये प्रति टिन


सरसों तेल (दादरी) की कीमत 13,660 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी तेल 2,275 से 2,375 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 2,275 से 2,395 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी की कीमत 18,920 से 21,010 रुपये प्रति क्विंटल


सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी (दिल्ली) का मूल्य 13,8325 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी (इंदौर) की कीमत 13,785 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला की कीमत 9,835 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ (एक्स-कांडला) का मूल्य 13,320 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) की कीमत 12,755 रुपये प्रति क्विंटल


पामोलिन आरबीडी, दिल्ली की कीमत 14,715 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स-कांडला का मूल्य 13,615 रुपये प्रति क्विंटल (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना की कीमत 4,335 से 4,385 रुपये प्रति क्विंटल 
सोयाबीन लूज का मूल्य 4,035 से 4,072 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) की कीमत 4,115 रुपये प्रति क्विंटल