home page

National Highway का किया जाएगा चौड़ीकरण, NHAI ने किया कार्य शुरू, बनाया जाएगा 6 लेन

National Highway - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई ने 6 लेन वाले हाईवे के निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना के पूरा होने से यातायात सुगम होगा और शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
National Higway का किया जाएगा चौड़ीकरण, NHAI ने किया कार्य शुरू, बनाया जाएगा 6 लेन

HR Breaking News, Digital Desk- (National Highway) सड़क नेटवर्क को तेज, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में बरेली के लिए बड़ी खुशखबरी है। बरेली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे को सिक्सलेन में बदलने की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। दिल्ली से मुरादाबाद तक सिक्सलेन निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि अब मुरादाबाद से बरेली तक हाईवे चौड़ा करने के लिए एनएचएआई (NHAI) ने कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है।

 

 

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (Delhi-Lucknow National Highway) के दिल्ली से मुरादाबाद हिस्से को सिक्सलेन बनाने के बाद अब मुरादाबाद-बरेली खंड (Moradabad-Bareilly section) को भी इसी तरह विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। इस परियोजना की जिम्मेदारी एनएचएआई मुरादाबाद इकाई को सौंपी गई है। हालांकि अधिकारी फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन अंदरखाने काम जोरों पर चल रहा है।

बरेली शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव (increasing traffic pressure) को देखते हुए नवदिया झाड़ा पर सिक्सलेन फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है। यह फ्लाइओवर अब अंतिम चरण में है और चालू होने के बाद शहर के भीतर यातायात को बड़ी राहत (Big relief to traffic) मिलने की संभावना है। इसे भविष्य में सिक्सलेन कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है।

बरेली-सीतापुर हाईवे चौड़ा करने की तैयारी शुरू-

बरेली-सीतापुर नेशनल हाईवे (Bareilly-Sitapur National Highway) को भी सिक्सलेन में बदलने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर कुल 11 अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से तीन पर कार्य शुरू हो चुका है, जबकि बाकी आठ पर तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं (Technical and administrative processes) चल रही हैं। एनएचएआई अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त स्तर पर कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद-बरेली हाईवे (Moradabad-Bareilly Highway) के सिक्सलेन बनने के बाद ही बरेली-सीतापुर हाईवे को सिक्सलेन (Bareilly-Sitapur highway to be six-lane) में बदलने की औपचारिक प्रक्रिया तेज होगी। फिलहाल इस मार्ग को फोरलेन बनाकर मरम्मत कर दी गई है, लेकिन अंडरपास का निर्माण अभी पूरा होना बाकी है।

एक्सप्रेसवे और हाईवे परियोजनाओं से बदलेगा नक्शा-

क्षेत्र में गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) का निर्माण काम भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे को सिक्सलेन में बदलने का काम पहले से जारी है। उत्तराखंड से सीधे जुड़ाव के लिए बरेली-सितारगंज हाईवे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बरेली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच एक प्रमुख रोड जंक्शन (road junction) के रूप में उभर रहा है। सिक्सलेन हाईवे, फ्लाइओवर (flyover) और एक्सप्रेसवे के पूरा होने से आवागमन सुगम होने के साथ-साथ व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।