Naukar Malkin Story : पहले नौकर ने मालकिन को पिलाई बियर, फिर बनाए संबंध
एक रईस मालकिन ने अपने नौकर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि नौकर ने पहले उसे बियर पिलाई और फिर अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो के जरिए नौकर ब्लैकमेल करने लगा।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। जार्जटाउन थाना अंतर्गत दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं पीड़िता को बचाने के लिए उसका इलाज चल रहा हैं। शहर के जॉर्ज टाउन थाना अंतर्गत छीतपुर मोहल्ले में घर में काम करने वाले नौकर ने अपनी मालकिन को बीयर पिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया । जिसके बाद लगातार दुष्कर्म की वीडियो क्लिपिंग दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा। बीते आठ माह से लगातार वह अपनी मालकिन के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
ये भी पढ़ें : Finance Tips: करोड़पति बनने के लिए छोड़नी पड़ती है ये 3 आदत, इसके बिना नहीं मिलती सफलता
बियर पिला कर किया बेहोश-
जानकारी के मुताबिक जॉर्ज टाउन के छीतपुर मोहल्ले में कैटरिंग का काम करने वाले एक नामी व्यवसाई के नौकर ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जिले के उतराव थाना अंतर्गत का रहने वाला भोला प्रजापति सालों से कैटरिंग व्यवसाई के यहां नौकरी पर काम करता था। वह उनका पारिवारिक नौकर था।भोला प्रजापति परिवार के सदस्य की तरह रहता था।
उसने बीते होली के दिन मालकिन को बीयर पिलाकर उन्हें बेहोश किया। फिर उनके साथ दुष्कर्म कियाए जिसका वीडियो क्लिप बनाकर भोला प्रजापति अपने पास रखा था। आए दिन वह अपनी मालकिन को दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उनसे मोटी रकम वसूलता और दुष्कर्म करता था।व्यवसायी ने पुलिस से बताया है कि बीते कुछ माह उसकी पत्नी शांति रहने लगी आए दिन वह बीमार रहती थी। नौकर की हरकतों से डरी महिला डिप्रेशन की शिकार हो गई। व्यवसायी के मुताबिक महिला इतनी डरी हुई है कि वह अपनी मानसिक अवस्था खो सकती है। उसका इलाज कराया जा रहा है।
व्यवसायी से फोन पर सुनी बातें-
ये भी पढ़ें : Supreme Court Judgement : पिता की संपत्ति में बेटियों को हर हाल में मिलेगा इतना हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पुलिस के मुताबिक व्यवसाई ने एक दिन फोन पर अपनी पत्नी को बात करते हुए सुना कि उनकी पत्नी किसी से रहम की भीख मांग रही थी। वह बहुत डरी हुई थी। रो -रो कर वीडियो क्लिप डिलीट करने की बात कह रही थी। जिसके बाद व्यवसाई ने अपनी पत्नी से पूछा जिसके बाद हकीकत सामने आई। डरी सहमी पत्नी ने अपने साथ हुई घटना कि जानकारी दी।व्यवसाई की ओर से जार्जटाउन थाने में भोला प्रजापति के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज करा गया है। जाँच की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।