home page

Delhi NCR में 6 लाख लोगों के लिए बनेगा नया शहर, 80 गांवों की भूमि का होगा विकास

Delhi NCR New City : दिल्ली-एनसीआर वालों को अब जल्द ही नए हाईटेक शहर की सौगात मिलने वाली है। एनसीआर क्षेत्र में 6 लाख लोगों के लिए एक नया शहर बसाने को लेकर तैयारी चल रही है। दिल्ली एनसीआर में इस नए शहर के बसने से तकरीबन 80 गांवों की भूमि का विकास होगा। इस नए शहर का काम चार चरणों में पूरा किया जाएगा। आइए जानते हैं दिल्ली के इस नए शहर को कहां बसाना है।

 | 
Delhi NCR में 6 लाख लोगों के लिए बनेगा नया शहर, 80 गांवों की भूमि का होगा विकास

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर में अब नए शहर के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को जल्द ही नया शहर मिलने वाला है। इस नए शहर को बसाने के लिए DNGIR की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर निर्देश जारी कर दिए  गए हैं और दिल्ली एनसीआर में इस नए शहर के बसने से 80 गांवों के लोगों को सीधे तौर पर लाभ होगा। 

 

 

किस नाम से जाना जाएगा ये नया शहर
 

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) को जल्द ही नए शहर की सौगात मिलने वाली है। यूपी सरकार ने इस नए शहर का नाम न्यू नोएडा रखा है। इस नए शहर को दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (Dadri Noida Ghaziabad Investment Region) के रूप में विकसित किया जाना है।

DNGIR के निर्देश के बाद अब न्यू नोएडा की परिकल्पना और निर्माण का प्रोसेस तेज हो गया है, और इस नए शहर के लिए  भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी जल्द ही शुरू हो सकती हैं।

भूमि अधिग्रहण को लेकर दिए निर्देश


इस नए शहर को बसाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण (noida authority)के सीईओ की अध्यक्षता में बैठक हुई और DNGIR की बैठक भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को शुरू करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं और न्यू नोएडा के नाम से जाने जाना वाला इस नए शहर का काम चार चरणों पूरा किया जाएगा।

बता दें कि इसके लिए कुल भूमि मास्टर प्लान (Delhi NCR New City)में 40 प्रतिशत भूमि उद्योगों के लिए तय की गई है और 13 प्रतिशत  आवासीय परियोजनाओं के लिए, और 18 प्रतिशत  हरित और मनोरंजक क्षेत्रों के लिए तय की गई है।

इससे तकरीबन 600,000 की अनुमानित आबादी के साथ, न्यू नोएडा में तकरीबन 4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत  क्षेत्र को कवर करने वाले कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र भी उपलब्ध होंगे।


कब तक पूरा होगा इस प्रोजेक्ट का काम


यूपी सरकार (UP Government) के इस जरूरी प्रोजेक्ट को बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सीईए की अध्यक्षता हुई बैठक में क्लियर कहा गया है कि डीएनडीआइआर का ये मास्टर प्लान (Master Plan of DNDIR) 2041 को 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित कर दिया गया था और इसकी मंजूरी 18 अक्टूबर 2024 को उप्र सरकार ने कैबिनेट में दे दी थी।

न्यू नोएडा (New Noida News) को चार चरणों में बसाया जाएगा। इस नए शहर का पहला चरण 2027 तक 3,165 हेक्टेयर में फैला होगा। दूसरा चरण 2027 से 2032 के बीच 3,798 हेक्टेयर विकसित किया जाएगा। उसके बाद 2037 तक 5,908 हेक्टेयर और 2041 तक तकरीबन 8,230 हेक्टेयर विकसित किया जाएगा।


क्या है DNGIR का मास्टर प्लान 


अब इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य निषेध होगा। DNGIR के इस मास्टर प्लान (Master Plan of DNGIR)में गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद जिलों के कुल 80 गांवों का नाम शामिल हैं।

प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित नए नोएडा के विकास की योजना को बनाने को लेकर रेखा रेखा तैयार कर ली है। इस बारे में बताया गया है कि 18 अक्टूबर से क्षेत्र के सैटेलाइट फोटो क्रय करने का प्रोसेस (Processing of satellite photos) शुरू कर दिया गया है। वहीं, DNGIR के मास्टर प्लान के तहत एरियल फोटो कराने का प्लान भी तैयार हो गया है। इस क्षेत्र में अब किसी प्रकार का निर्माण  मान्य नहीं होगा।

अगर फिर भी कोई निर्माण करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कारवाई की जाएगी। इस नए प्रोजेक्ट के लिए ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कार्यालय स्थापित किया जाना है।